रेलवे बोर्ड द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर उदयपुर सिटी-योगनगरी ऋषिकेश-उदयपुर सिटी त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा का हमीरगढ़ स्टेशन पर 4 फरवरी से ठहराव होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उदयपुर सिटी-योगनगरी ऋषिकेश(19609) त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा हमीरगढ़ स्टेशन पर शाम 4.43 बजे आएगी। तथा 4.45 बजे रवाना होगी।
इसी प्रकार योगनगरी ऋषिकेश-उदयपुर सिटी(19610) साप्ताहिक एक्सप्रेस हमीरगढ स्टेशन पर सुबह 11.20 बजे पहुंचेगी। 11.22 बजे रवाना होगी। यह ठहराव आगामी 6 माह के लिए है। इसके बाद समीक्षा के आधार पर बढ़ाया जा सकता है।
रखरखाव के चलते ट्रेनें रहेगी रद्द
ईस्ट रेलवे द्वारा हावड़ा मण्डल के बर्द्धमान स्टेशन पर रखरखाव के काम लेकर ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इससे रेल यातायात प्रभावित रहेगा। जानकारी अनुसार इसको लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे ने कोलकाता-उदयपुर सिटी(12315) रेलसेवा को 9 फरवरी तक रद्द कर दिया है। उदयपुर सिटी-कोलकाता (12316) ट्रेन भी 13 फरवरी तक रद्द रहेगी। इसके अलावा कोलकाता-मदार ट्रेन भी रद्द रहेगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.