यात्रियों से भरी बस में 14 फीट लंबा अजगर:सलूंबर से मुंबई जा रही जा रही थी बस, आनन-फानन में नीचे उतरे यात्री; ढाबे पर आधे घंटे तक चला रेस्क्यू

उदयपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
बस से रेस्क्यू कर अजगर को बाहर निकाला गया। - Dainik Bhaskar
बस से रेस्क्यू कर अजगर को बाहर निकाला गया।

उदयपुर से मुम्बई जा रही एक निजी बस में शनिवार देर रात करीब 14 फीट लम्बा अजगर दिखने से अफरा- तफरी मच गई। घटना अहमदाबाद के समीप उस समय सामने आई, जब ढाबे पर खाना खाने के लिए बस रूकी हुई थी।

दरअसल जयसमंद-सलूंबर से एक निजी बस सवारियों को लेकर मुम्बई जा रही थी, तभी ड्राइवर ने खाना खाने लिए बस को एक ढाबे पर खड़ी की। इसी दौरान बस में बैठी सवारियों को अजगर दिखाई दिया। इससे बस में करीब 10 मिनट तक अफ़रा-तफ़री मच गई और यात्री शोर मचाते हुए बस से बाहर निकल कर भागे।

अचानक शोर-शराबा होने से कई यात्रियों को काफी देर तक माजरा समझ में नहीं आया। शोर से अजगर बस की डिग्गी में घुस गया। बस में बैठे कुछ युवकों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत कर अजगर का रेस्क्यू किया और सुरक्षित जंगलों में छोड़ दिया। इसके बाद यात्रियों ने भी राहत की सांस ली।
इनपुट - लक्ष्मण भारती।

खबरें और भी हैं...