भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस बुधवार को समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलेक्टर) ताराचंद मीणा ने जिले में निर्वाचन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया। कलेक्टर ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की इस बार की थीम ‘मतदान जैसा कुछ नहीं, मतदान जरूर करेंगे हम‘ पर बोलते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को मनाने का उद्देश्य यहीं है कि आज की युवा पीढ़ी मतदान के महत्व को समझे और लोकतंत्र के भागीदारी बने।
उन्होंने कहा कि हमारे देश का लोकतंत्र सुदृढ है और यहां निष्पक्ष व निर्भीक मतदान के साथ हर वर्ग लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाता है। उन्होंने यह भी कहा कि मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने में उदयपुर का कार्य सराहनीय रहा है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने सभी को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई।
निर्वाचन क्षेत्र से उल्लेखनीय कार्य करने पर संबंधित बीएलओ, सुपरवाईजर, जिला प्रशासन में निर्वाचन संबंधी स्वीप, एमसीएमसी, सांख्यिकी, ईवीएम प्रकोष्ठ, एमसीसी आदि प्रकोष्ठ के कार्मिकों, मीडियाकर्मियों व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग देने वाले गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी समिति के स्ठेट मेंबर जगदीश अहीर, मदन मोहन मालवीय आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. महेश दीक्षित, जिला प्रशासन के निर्वाचन अनुभाग के मास्टर ट्रेनर डॉ. महामाया प्रसाद चौबीसा रहे। इस अवसर पर एनआईसी के तकनीकी निदेशक मजहर हुसैन ने निर्वाचन से संबंधी एप के साथ किये गये नवाचारों की जानकारी दी। स्वीप प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी व सीपीओ पुनीत शर्मा ने स्वीप प्रकोष्ठ की गतिविधियों के साथ मतदाता जागरूकता के लिए की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.