कोटड़ा के बेकरिया थाना में संचालित पेट्रोल पंप पर लूट के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी शंकरलाल राव ने बताया की मामले में बेकरिया कांकारिया फली निवासी वरदा पुत्र जोगाराम गरासिया को गिरफतार किया गया है। इस मामले में एसएचओ शंकरलाल राव, राजेंद्रसिंह, दिलिप कुमार, सोहनलाल, कुलदीपसिंह, चंपालाल, विनोद कुमार की विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफ प्राप्त कर अभियुक्त की तलाश शुरू की। मामले में पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की आरोपी देवला के पास निचला चौराहे पर देखा गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने आरोपी को घेरकर दबोच लिया। मामले में आरोपी की जीप और डीजल जब्त कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी गई।
क्या है मामला
पिंडवाडा हाइवे पर बेकरिया के पास संचालित श्रीकर पेट्रोल पंप पर 17 अगस्त को कांकारिया फली निवासी वरदा पुत्र जोगाराम गरासिया अपनी जीप लेकर पहुंचा। पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज कर डरा, धमकाकर खुद अपने हाथ से पेट्रोल पंप से नोजल खींचकर अपनी जीप में डीजल भर दिया। वहीं मौजूद कर्मचारिय और चौकीदार को धमकी देकर वहां से भाग निकला। मामले में पेट्रोल पंप के मालिक अमृत नगर बेदला रोड उदयपुर निवासी वंदना पत्नी महेंद्र मूथा ने बेकरिया थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
इनपुट : शाहीद खान पठान।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.