पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पीछोला से सीवर बाहर निकलवाने के लिए कलेक्टर द्वारा बनाई गई छह सदस्यीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर दी है। इसमें बताया कि पीछोला को 17 साल पुरानी सीवर से मुक्त करने के लिए 11 कराेड़ रुपए की जरूरत हाेगी। उन्होंने बताया कि झील के बाहर सड़क किनारे नई सीवरेज लाइन डाली जाएगी। ब्रह्मपोल क्षेत्र में झील से कुछ दूर पंपिंग स्टेशन बनेगा।
इससे हरिदासजी की मगरी, मल्लातलाई, टीचर्स काॅलाेनी और आसपास की आबादी का गंदा पानी झील तक पहुंचने से पहले ही डाला जा सकेगा। एक पंपिग स्टेशन भट्टवाड़ी मेें भी बनेगा और इन दाेनाें पंपिंग स्टेशन से गंदा पानी लिफ्ट कर मल्लतलाई क्षेत्र मेें चरक हाॅस्टल राेड स्थित यूआईटी की सीवरेज लाइन में डाला जाएगा।
यहां से गंदा पानी ग्रेविटी से राड़ाजी चाैराहा के आगे कल्याण भवन के पास बने पंपिंग स्टेशन पहुंचेगा। यहां के पंपिंग स्टेशन की क्षमता और राड़ाजी चाैराहा से कल्याण भवन पंपिंग स्टेशन तक बिछी 600 एमएम लाइन की सीवर लाइन काे बदल कर 800 एमएम करनी हाेगी।
अंबापाेल पंप हाउस काे भी नया रूप दिया जाएगा। स्वरूप सागर-नई पुलिया राेड और हाेटल नेचुरल के आसपास सड़क किनारे बने 60 मेनहाेल ऐसे हैं जाे कि जर्जर हाे चुके हैं और रिसाव की समस्या बनी रहती है। इनकाे भी नया बनाना हाेगा।
भास्कर की मुहिम यूं रंग लाई
22 जनवरी : झील में सीवर फटा तो भास्कर ने दी सूचना
पीछाेला के पेटे में भट्टवाड़ी के पास सीवरेज लाइन फटी। दिनभर पीछाेला में जहर घुलता रहा। भास्कर ने प्रशासन को सूचना दी ताे निगम हरकत में आया। प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने भी नमूने लिए। भास्कर ने दूसरे दिन फिर सवाल उठाए।
24 जनवरी : सवाल उठाए तो कलेक्टर मौके पर पहुंचे
भास्कर के लगातार सवाल खड़े किए जाने तो कलेक्टर चेतन देवड़ा खुद अफसरों व इंजीनियराें के साथ भट्टवाड़ी पहुंचे। हालात देखे और निर्देश दिए कि चाहे जाे हाे जाए, झील में सीवर नहीं चाहिए। पैसा कहां से आएगा यह मेरे पर छाेड़ दाे।
2200 मीटर लंबी सीवर और 40 मेनहाेल बर्बाद कर रहे हैं झील काे
पॉजिटिव- आज आपकी प्रतिभा और व्यक्तित्व खुलकर लोगों के सामने आएंगे और आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से संपन्न करेंगे। आपके विरोधी आपके समक्ष टिक नहीं पाएंगे। समाज में भी मान-सम्मान बना रहेगा। नेग...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.