कन्हैयालाल हत्याकांड में 4 और लोगों को हिरासत में लिया गया है। आरोप है कि इन्हीं चारों ने हत्यारे गौस मोहम्मद को पाकिस्तान भेजा था। NIA के निर्देश पर ATS-पुलिस ने रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे यह कार्रवाई की है। उदयपुर के खांजीपीर स्थित एक धार्मिक स्थल से चारों को पकड़ा गया है। इनमें अब्दुल रज्जाक, रियासत हुसैन, वसीम अतहारी, अख्तर रजा शामिल हैं। गौस मोहम्मद को अब्दुक रज्जाक और रियासत ने पाकिस्तान भेजा था। NIA की टीम जल्दी ही वापस उदयपुर आ सकती है।
कन्हैयालाल हत्याकांड के पांचवें दिन रविवार को उदयपुर में कर्फ्यू में 10 घंटे की ढील दी गई। सुबह 8 से शाम 6 बजे तक बाजार खुले रहे। वहीं, कल से कर्फ्यू में 12 घंटे की छूट रहेगी। इसको लेकर जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी किए हैं। इधर जयपुर में पांच दिन बाद रविवार दोपहर से इंटरनेट शुरू हो गया। उदयपुर में नेटबंदी जारी रहेगी, जबकि सीकर में फिर से अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद किया गया है।
कन्हैयालाल की हत्या के खिलाफ जयपुर में रविवार को प्रदर्शन हुआ। स्टैच्यू सर्किल पर सुबह 10 बजे से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और हत्याकांड को लेकर विरोध जताया। हिंदू संगठनों (स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल) के साथ कई सामाजिक और धार्मिक संगठन इसमें शामिल हुए। अजमेर में आज सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक सर्व समाज की ओर से बंद बुलाया गया।
उदयपुर मर्डर केस में आज के 5 बड़े अपडेट्स...
BJP कनेक्शन की हो सकती है जांच
हत्याकांड से जुड़े मामले में BJP का कनेक्शन सामने आने के बाद रविवार को रियाज से जुड़े नेताओं से पूछताछ और जांच हो सकती है। मामले को लेकर ATS और SIT जांच कर सकती है। साथ ही, कुछ अन्य आरोपियों से भी पूछताछ हो सकती है। संभावना यह भी है कि चश्मदीदों से भी जांच एजेंसियां मुलाकात करेंगी।
आरोपियों को 12 जुलाई तक रिमांड पर भेजा गया
इससे पहले शनिवार को मामले से जुडे़ 4 आरोपियों को एनआईए कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपियों को 12 जुलाई तक रिमांड पर भेज दिया। यहां पर वकीलों ने आरोपियों के साथ मारपीट की। वहीं उदयपर में जांच एजेंसियों ने शुक्रवार शाम पकड़े चित्तौड़गढ़ के आरोपियों से भी पूछताछ की।
इधर BJP से रियाज का कनेक्शन सामने आने के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने BJP पर बड़ा हमला किया। हालांकि रियाज के साथ कनेक्शन के आरोपों को भाजपा नेताओं ने सिरे से खारिज किया है।
कन्हैया मर्डर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.