राज्यपाल कलराज मिश्र मंगलवार को दो दिवसीय दौर के तहत उदयपुर पहुंचे। यहां पर कलेक्टर ताराचंद मीणा और एसपी विकास शर्मा ने उनका स्वागत किया। वे उदयपुर एयरपोर्ट पर आने के बाद वे जयसमंद झील स्थित वन विभाग के विश्राम गृह में पहुंचे। यहां उनका स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्वागत किया।
जयसमंद पाल पर ग्रामीणों से राज्यपाल ने संवाद किया। इस दौरान ग्रामीणों ने अपने गांव से जुड़ी समस्याएं राज्यपाल को बताई। इस पर राज्यपाल ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे उनकी समस्याओं को सरकार के समक्ष रखेंगे। उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि मैं सरकार को कहूंगा कि यहां के लोग परेशान है इनकी समस्या का जल्द समाधान किया जाए।
राज्यपाल ने जयसमंद पाल को विजिट कर वहां के नजारे को देखा। वन विभाग के विश्राम गृह में पौधरोपण भी किया। इस दौरान सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा, कलेक्टर ताराचंद मीणा, एसपी विकास शर्मा, सीसीएफ आरके सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे। जयसमंद विजिट के बाद राज्यपाल बांसवाड़ा के लिए रवाना हो गए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.