अग्निपथ के विरोध में फतहसागर पर मशाल जुलूस:यूथ कांग्रेस ने अग्निपथ को युवाओं पर जबरन थोपी स्कीम बताया, बिल वापस लेने की मांग

उदयपुर9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अग्निपथ स्कीम के विरोध में कांग्रेस सरकार पर हमलावर है।

राहुल गांधी की ईडी से पूछताछ और अग्निपथ स्कीम को लेकर लगातार प्रदर्शन मोड में दिख रही कांग्रेस के अलग-अलग गुट लगातार सरकार का विरोध कर रहे हैं। अब सरकार की अग्निपथ स्कीम के खिलाफ यूथ कांग्रेस भी मैदान में उतर आई। इस दौरान यूथ कांग्रेस ने फतहसागर की पाल पर मशाल के साथ विरोध किया। इस दौरान कांग्रेस के युवा पार्षद और यूथ कांग्रेस के नेता सरकार और गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए।

यूथ कांग्रेस की फतहसागर की पाल पर यह मशाल जुलूस यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव रोहित पालीवाल के नेतृत्व में निकाला गया। इस दौरान युवा नेता और नेता प्रतिपक्ष की प्रबल दावेदार पार्षद हितांशी शर्मा भी मौजूद रही। हितांशी और रोहित ने मशाल का नेतृत्व किया। हितांशी शर्मा और राेहित पालीवाल ने कहा कि अग्निपथ स्कीम युवाओं पर जबरन थोपी गई है। इस बिल को सरकार को वापस लेना चाहिए।

यूथ कांग्रेस में दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में घुसने के मुद्दे पर भी गुस्सा दिखा। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि कार्यालय में घुसकर कांग्रेसी नेताओं को बेरहमी से पीटा जा रहा है। इस मौके पर प्रवक्ता सौरभ शर्मा, स्वाति बजाज, हार्दिक चोरड़िया, अभिजीत सिंह देवड़ा, अर्पित पालीवाल, विशाल जाट, जगपाल सिंह, विक्रम विश्नोई, गोपाल सहित कई युवा नेता मौजूद रहे।