जालसाजों से सावधान:फाइनेंस कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, किश्तें पूरी भरी फिर भी मांगे रुपए, पुलिस जांच में जुटी

प्रतापगढ़एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

प्रतापगढ़ के पीपलखूंट उपखंड क्षेत्र के ठीकरिया निवासी नानालाल पुत्र प्रभु लाल मीणा ने कोतवाली में फाइनेंस कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।

रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि उसने एमजी रोड स्थित स्वास्तिक मोटर से 5 नवंबर 2018 को एक बाइक फाइनेंस करवाई थी। इसके कुल 73000 की एवज में 30,000 का डाउन पेमेंट जमा करवाया था, जबकि 2304 की 20 किश्तें जमा करवाई। जब रुपए की व्यवस्था हो गई तो 18 जनवरी 2020 को ऋतुराज और राहुल के कहने पर मैंने रुपए जमा कराए। जिसकी मुझे रसीद भी दी गई है। नोड्यूज की मांग की तो कर्मचारियों ने कहा कुछ दिनों बाद हेड ऑफिस आएगा। इसके कुछ दिन बाद फाइनेंस कंपनी से कॉल आया और 14000 बकाया बताएं। नहीं जमा करवाने पर गाड़ी ले जाने की धमकी दी। फाइनेंस कंपनी ने कहा कि दो में से एक कर्मचारी ने काम छोड़ दिया है। दूसरा जो हमारे कंपनी में काम कर रहा है वह कहां है हमें पता नहीं है।

पीड़ित ने दर्ज करवाया मामला

नानालाल ने कोतवाली थाने में दोनों फाइनेंस कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पीड़ित द्वारा आरोप लगाए गए दोनों फाइनेंस कर्मचारी से बात की गई तो पहले राहुल कुमार ने कैसा पैसा किसको दिया मुझे पता नहीं है, दूसरे कर्मचारी ऋतुराज से पूछा गया तो उसने कहा मैंने काम छोड़ दिया मेरा कोई इससे लेना-देना नहीं। दोनों ही इस घटनाक्रम को एक दूसरे के ऊपर डालते हुए नजर आए पुलिस के जांच अधिकारी ओमवीर शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गए हैं जल्द ही इसका खुलासा होगा।