राजसमंद में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जनवरी के दूसरे सप्ताह में जिले में संक्रमण रफ्तार बढ़ गई है। शुक्रवार सुबह मिली रिपोर्ट में 122 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मामले नाथद्वारा और उसके बाद राजसमंद शहरी क्षेत्र में मिल रहे है। एसपी ऑफिस ऑफिस का कर्मी, सीएमएचओ ऑफिस का बाबू, पुलिस लाइन का जवान, एसबीआई बैंक का कर्मी आदि की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सा विभाग ने संक्रमित मरीजों को फोन कर सूचना दी और होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है।
सीएमएचओ प्रकाशचंद्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रिपोर्ट में 122 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमें राजसमंद शहर में 42, नाथद्वारा शहरी क्षेत्र में 30, राजसमंद ग्रामीण क्षेत्र में 18, रेलमगरा ब्लॉक में 14, खमनोर ब्लॉक में 17 और केलवाड़ा ब्लॉक में 1 मरीज संक्रमित मिला है। आमेट, देवगढ़ और भीम ब्लॉक में नया कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.