रीट परीक्षा:22 हजार ने भरे थे दो आवेदन पत्र, परिणाम अंतिम आवेदन के आधार पर

राजसमंदएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार आवेदन परीक्षा 2021 में प्रविष्ट होने के लिए 22000 से भी अधिक परीक्षार्थियों ने एक से अधिक अर्थात दो परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे हैं। ऐसे अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम की घोषणा उनके द्वारा ऑनलाइन भरे गए अंतिम आवेदन पत्र में दर्ज विषयों को आधार मानकर की गई है।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और रीट के मुख्य समन्वयक डॉ. डीपी जारोली के अनुसार कतिपय परीक्षार्थियों ने आपत्ति की है कि उनके द्वारा आवेदित विषयों के इतर विषयों के आधार पर उनकी ओएमआर शीट का मूल्यांकन कर उनके परिणाम की घोषणा की गई है।

राजस्थान बोर्ड ने देश में प्रचलित परीक्षा व्यवस्थाओं के आधार पर कि यदि परीक्षार्थी एक से अधिक आवेदन पत्र भरता है, उसके द्वारा दूसरे अर्थात अंतिम आवेदन पत्र में भरे गये विषय के आधार पर उसकी ओएमआर शीट के विषयों का मूल्यांकन कर परिणाम की घोषणा की जाती है। राजस्थान बोर्ड ने भी इसी पद्धति के आधार पर ओएमआर शीट का मूल्यांकन कर परिणाम की घोषणा की है।