पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जिले में लगातार काेराेना का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार काे सभी रिकॉर्ड ताेड़ते हुए काेराेना के 108 संक्रमित सामने आए हैं। जाे कि पिछले साल अप्रैल से लेकर अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है। 108 संक्रमितों में 33 महिला और 75 पुरुष शामिल हैं। इनमें 3 बच्चे और 60 साल से अधिक उम्र के 14 संक्रमित शामिल हैं। जिले सहित राजसमंद शहर के लिए भी यह डरावना आंकड़ा सामने आया है। अब तक के सबसे ज्यादा 29 संक्रमित मिले हैं।
वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 15 सहित कुल 44 पाॅजिटिव हैं। वहीं आमेट से 22, देवगढ़ से 18, रेलमगरा से 8, खमनाेर से 8, नाथद्वारा से 4, भीम से 2, केलवाड़ा से 2 संक्रमित पाए गए हैं। दाे दिनाें में काेराेना से जिले के आमेट में एक वृद्ध, देवगढ़ और नाथद्वारा में एक-एक व्यक्ति की माैत हाे चुकी हैं। जिले में अब तक 52 लाेगाें की काेराेना से मौतें हुई हैं।
काेराेना से कुल संक्रमित 5767 में से अब तक 5082 रिकवर हाे चुके हैं। जिले में 633 एक्टिव केस हाे चुके हैं। जाे कि पूरे काेराेना काल में सबसे अधिक है। इससे पहले सितंबर में सर्वाधिक 406 एक्टिव केस थे। जनवरी माह में 2.91 प्रतिशत संक्रमण दर थी। वहीं फरवरी में 1.16, मार्च में 4.98 संक्रमण दर हाे गई। वहीं अप्रैल में रिकाॅर्ड ताेड़ संक्रमण दर भी बढ़कर 13.91 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है। कलेक्टर में काेराेना संक्रमण बढ़ने पर सख्ती बढ़ा दी है। प्रत्येक उपखंड स्तर पर 2-2 जांच कमेटियां तैयार की है। जाे काेराेना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर सख्ती करेगी। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा सकता है।
उप चुनाव वाले क्षेत्र से 52 संक्रमित : राजसमंद में उपचुनाव 17 अप्रैल काे है। ऐसे में उपचुनाव के क्षेत्र में राजसमंद के शहरी क्षेत्र में 29 और ग्रामीण क्षेत्र में 15 सहित 44 संक्रमित आए हैं। जबकि रेलमगरा से 8 संक्रमित आए हैं। उप चुनाव वाले क्षेत्र से 52 काेराेना संक्रमित पाए गए हैं।
8 दिन में ही 519 नए केस
हाेली से अब तक महज 8 दिनाें में काेराेना संक्रमण के 519 नए मामले सामने आ चुके हैं। जबकि फरवरी में पूरे माह में 85 ही संक्रमित थे। फरवरी माह में जहां संक्रमण की दर 1.16 थी वह अब अप्रैल के 7 दिनाें में ही 493 संक्रमित आ चुके हैं। जिससे संक्रमण दर भी 13.90 प्रतिशत पर पहुंच गई।
वहीं हाेली के बाद एक दम संक्रमण ने पैर पसार लिए है। जिले में धुलंडी पर 69, 1 अप्रैल काे 42, 2 अप्रैल काे 44, 3 अप्रैल काे 54, 4 अप्रैल काे 52, 5 अप्रैल काे 83 और 6 अप्रैल काे 69 संक्रमित मिले। सात अप्रैल काे रिकाॅर्ड 108 पाॅजिटिव पाए गए। इस प्रकार हाेली से आज तक कुल 519 संक्रमित हाे चुके हैं। जबकि फरवरी माह में 85 और मार्च में 616 संक्रमित आए थे।
जिले में सर्वाधिक राजसमंद से 18 रोगी : मंगलवार काे 67 संक्रमित पाए गए थे। इनमें से सबसे अधिक 18 राजसमंद से आए। जबकि 16 खमनाेर, 13 नाथद्वारा, 9 रेलमगरा, 6 आमेट और 5 केलवाड़ा से थे। वहीं जिला प्रशासन लोगों से मास्क और दो गज की दूरी बनाए रखने की अपील कर रहा हैं।
साल 2020 में 5 बार 50 से ज्यादा संक्रमित मिले
तारीख संक्रमित
14 अगस्त 66
8 सितंबर 58
12 सितंबर 58
17 सितंबर 50
18 दिसंबर 75
वर्ष 2021 में 3 माह में 8 बार 50 से ज्यादा संक्रमित
तारीख संक्रमित
27 मार्च 50
28 मार्च 62
1 अप्रैल 85
3 अप्रैल 54
4 अप्रैल 52
5 अप्रैल 83
6 अप्रैल 67
7 अप्रैल 108
पॉजिटिव- आज मार्केटिंग अथवा मीडिया से संबंधित कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है, जो आपकी आर्थिक स्थिति के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। किसी भी फोन कॉल को नजरअंदाज ना करें। आपके अधिकतर काम सहज और आरामद...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.