पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
राजसमंद सांसद दीया कुमारी पंचायती राज चुनाव के तहत आमेट पंचायत समिति के विभिन्न वार्डों का दौरा करते हुए तहसील क्षेत्र के अनेक गांव में जाकर कार्यकर्ता से रूबरू हुईं। समस्याएं सुनी। चुनाव बाद समस्याओं का निस्तारण करने का वादा किया। पंचायत समिति के सभी 15 तथा जिला परिषद के 3 वार्ड में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में कार्यकर्ता, ग्रामीणों से भाजपा के पक्ष में मतदान की। कार्यकर्ताओं की बैठक ली। ग्राम पंचायत सियाणा के सिरोड़ी, सियाणा, आईडाना ग्राम के बांडा गांव, दोवड़ा में पिपलिया चौराहा, जैतपुरा, पनोतिया के सीमाल गांव में गलवा के काबरी महादेव मंदिर में, झोर और उलपुरा में, ओलना का खेड़ा में, सरदारगढ़ और घोसुंडी में अपील की। विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, झोर सरपंच शिवचरण सिंह, मोहनलाल चन्देल, उपसरपंच लक्ष्मण माली, गिरधारी जाट, नाथूलाल रेगर, नारायण लाल कंसारा और महिला मोर्चा की कृष्णा सुथार, मंजू सरनोत, किरण पगारिया आदि माैजूद थे।
पॉजिटिव- आज आप में काम करने की इच्छा शक्ति कम होगी, परंतु फिर भी जरूरी कामकाज आप समय पर पूरे कर लेंगे। किसी मांगलिक कार्य संबंधी व्यवस्था में आप व्यस्त रह सकते हैं। आपकी छवि में निखार आएगा। आप अपने अच...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.