पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
राजसमंद विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार देर शाम को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासिचव व प्रदेश चुनाव प्रभारी अजय माकन राजसमंद आए। जहां उन्होंने चुनाव के हालात का जायजा लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की गई। उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि ढाई साल कांग्रेस प्रत्याशी को देने की बात कही। उन्होंने गारंटी के साथ राजसमंद में ढाई साल का विकास राजस्थान सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी।
प्रदेश चुनाव प्रभारी अजय माकन ने कहा कि राजसमंद की जनता ढाई साल विकास के नाम पर वोट देवें। उन्होंने गारंटी केे साथ विश्वास दिलाया कि ढाई साल राजसमंद के विकास में राजस्थान सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी। हम विकास करके बताएंगे कि ढाई साल हमें देवें।
एक सवाल में सीएम अशोक गहलोत व विधायक सचिन पायलट के बीच राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन एक सेतू का कार्य कर रहे है। इसके जबाव में अजय माकन ने कहा कि मैं प्रभारी हूं मेरा काम है, पूरे कुनबे को साथ में रखे सब मिलकर इस राजनैतिक लड़ाई साथ मिलकर लडऩी है। इसी वजह से हम एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे है।
सहाड़ा में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया एक सवाल के जबाव में पड़ोसी जिले भीलवाड़ा में सहाड़ा विधानसभा में भी उपचुनाव है। इस पर निर्दलीय प्रत्याशी लादूलाल पितलिया के नामांकन वापसी पर कहा कि भाजपा में इस प्रकार से सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके पितलिया पर दबाव बनाकर नामांकन उठवाया है।
इसके लिए पितलिया ने सीएम को चिट्ठी लिखकर पीड़ा बताई। जहां तक उनको क्वारेंटाइन करने की बात पर कहा कि मैं (अजय माकन) दिल्ली से रवाना होने पूर्व आरटीपीसीआर की रिपोर्ट निकलवाकर साथ में लेकर आया हूं। हम कानून की पालना करने वाले है।
ऐसे में पितलिया को भी कानून की पालना करनी होगी। कोरोना काल में राजस्थान सरकार ने खूब अच्छा कार्य किया। वहीं वैक्सीनेशन में भी राजस्थान देश में दूसरे नम्बर पर है। कोरोना काल में भीलवाड़ा मॉडल को डब्ल्यूएचओ ने माना है।
पॉजिटिव- आपकी मेहनत और परिश्रम से कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होने वाला है। कोई शुभ समाचार मिलने से घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। धार्मिक कार्यों के प्रति भी रुझान बढ़ेगा। नेगेटिव- परंतु सफलता पा...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.