कुंभलगढ फेस्टिवल के दूसरे दिन गुरुवार को कलाकारों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी। पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की ओर से आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव को देखने स्थानीय सहित कई जगह से पर्यटक प्रोग्राम में शामिल हुए। राजस्थानी संगीत पर जैसे ही कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी तो पर्यटक भी इनके साथ नाचने लगे। बाड़मेर के लाल आंगी कलाकारों के दल ने मनमोहक प्रस्तुति दी। महिला कलाकारों के सदस्यों ने घूमर नृत्य किया।
कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 11 बजे हुई। सहरियां स्वांग के कलाकारों के अलावा कई कार्यक्रम हुए। गुजरात सहित राजस्थान के कई शहरों से पर्यटक दुर्ग घूमने के बाद फेस्टिवल देखने पहुंचे। इस दौरान पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिक्षा सक्सेना, हेरिटेज सोसायटी के सचिव कुबेर सिंह सोलंकी, पीयूष रावल सहित मौजूद विभाग के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में लोगों के बीच बहरूपिया कलाकारों ने खूब मनोरंजन करवाया। नारद, जोकर जैसे किरदारों के साथ पर्यटकों ने सेल्फी ली।
पर्यटकों ने कलाकारों संग किया नृत्य
फेस्टिवल में लोक कलाकारों के साथ पर्यटक भी डांस करने में पीछे नहीं रहे। यज्ञ वेदी चौक में विभाग की ओर से साफा बांधो प्रतियोगिता में कई पर्यटक शामिल हुए।
कालबेलिया, घूमर कलाकारों के साथ गुजरात सहित अन्य राज्यों से आए पर्यटकों ने कलाकारों के साथ डांस किया। साफा बांधो प्रतियोगिता में सभी विजेताओं को विभाग ने इनाम देकर सम्मानित किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.