एत्मादपुर में टैंपो व कार की आमने-सामने भिड़ंत:एक युवक की मौत, 12 से ज्यादा यात्री घायल, एक गंभीर हालत में रेफर

एत्मादपुर (आगरा)13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

एत्मादपुर के खंदौली थानां क्षेत्र के आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर स्थित नन्दलालपुर पर टेंपो और कार में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें 12 ज्यादा लोग घायल हो गए। जिसमें से एक की हालत गम्भीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, खंदौली की तरफ से जा रही कार नन्दलालपुर पर आगरा की तरफ सवारियों से भरकर आ रहे टेंपो से जा टकराई टकराते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई। टक्कर लगने से 1 करीब एक दर्जन सवारियां घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए लिये अस्पताल भेज दिया।

एक्सीडेंट में घायल हुई सवारियां श्रीनिवास निवासी जलेसर, योगेश निवासी निवासी पॉपी का बास थानां सादाबाद , सुनील नगला डासी सादाबाद, सुशीला देवी बेदई थानां सादाबाद,सोरन सिंह निवासी बेदई, सादाबाद, जितेंद्र निवासी लखुपुरा हाथरस, ओमवीर लखुपुरा हाथरस, ओमवती फिरोजाबाद, अमृतलाल मुड़सान हाथरस, ओम गौतम मुड़सान हाथरस हैं।

वहीं गम्भीर रूप से घायल जगमोहन पुत्र अशोक निवासी सलेमपुर सादाबाद की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। थाना अध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा ने बताया है कि सभी घायलों को मृतक के घर पर सूचना पहुंचा दी गई है परिजन अस्पताल पहुंच रहे हैं

खबरें और भी हैं...