आगरा में सिपाहियों को बंधक बनाकर मारपीट:झगड़े की सूचना पर पहुंची थी पीआरवी; मिढाकुर पुलिस ने बमुश्किल बचाया

किरावली (आगरा)9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

किरावली में झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी के स्टाफ को सूचनाकर्ता एवं परिजनों ने मकान में बंद कर जमकर मारपीट की। सूचना पर पहुंची मिढ़ाकुर पुलिस ने सिपाहियों को बमुश्किल बचाया। पुलिसकर्मियों के बंधक की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इस मामले में एक को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य लोग फरार हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना किरावली के अंतर्गत ग्राम नानपुर के रहने वाले महादेव चौधरी ने पीआरवी 112 नंबर पर झगड़े की सूचना दी थी। सूचना पर पीआरबी नंबर 26, थाना शाहगंज क्षेत्र से सूचनाकर्ता महादेव चौधरी के घर पहुंची। पीआरवी में कांस्टेबल सुनील कुमार व चालक लख्मी चन्द्र ने पहुंचकर महादेव चौधरी से झगड़े के मामले में पूछताछ की। वहीं शिकायतकर्ता संपत्ति के बंटवारे को लेकर अपने परिजनों से गाली-गलौज कर रहा था।

महिला ने पुलिसकर्मियों को अंदर बंद कर दिया
आरोप है कि पुलिस द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन, शिकायतकर्ता ने पुलिसकर्मियों के साथ ही गाली-गलौज शुरू कर दी। सिपाहियों ने जब अभद्रता करने से मना किया गया तो शिकायतकर्ता ने पीआरवी के सिपाहियों पर परिजनों के साथ हमला बोल दिया और जमकर मारपीट की। इस प्रकरण में शिकायतकर्ता के भाई रामकुमार उर्फ भोला और मां मीना तथा बहन फूलमती ने शिकायत-कर्ता का सहयोग करते हुए पुलिसकर्मियों को घर के अंदर बन्द कर बन्धक बना लिया।

बहुत मुश्किल से घर का दरवाजा खुलवाया
​​​​​​​इस घटना की सूचना किसी तरह सिपाहियों ने चौकी मिढाकुर पर दी। सूचना पर पुलिस चौकी की फोर्स ने ग्राम नानपुर पहुंचकर महादेव के घर का दरवाजा बमुश्किल खुलवा कर अंदर बंद सिपाहियों को मुक्त कराया। वहीं इस घटना की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। रात्रि में ही पुलिस द्वारा एक्शन लेते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया।

मुख्य आरोपी को किया गया गिरफ्तार
पुलिस की इस कार्रवाई में मुख्य आरोपी महादेव को बमुश्किल गिरफ्तार किया गया। पीआरवी के सिपाहियों ने थाना किरावली पहुंचकर, आरोपी महादेव चौधरी, रामकुमार उर्फ भोला व मीना व फूलमती के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत मु० अ०स० 60/2023 धारा 332, 342, 353, 504, 506 भादवि पंजीकृत कराया गया है! वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए, दबिश देकर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...