आगरा के थाना ताजगंज पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने काफी मात्रा में माल बरामद किया है। साथ ही बताया है कि यह सभी लोग एक ही क्षेत्र के रहने वाले हैं। घरों की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस सभी आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।
थाना ताजगंज क्षेत्र में और अन्य कई क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं में इजाफा होने के चलते डीसीपी नगर के निर्देशन में टीम गठित की गई थी। टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर 6 चोरों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से पुलिस को काफी मात्रा में चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। डीसीपी नगर विकास कुमार ने बताया कि आरोपी हेमंत पुत्र स्व गोपीचंद ताजगंज, छुट्टन पुत्र रामदास ताजगंज, गुड्डू पुत्र रामदास ताजगंज, दिलीप पुत्र अशोक ताजगंज, रिंकू उर्फ गोला, पवन उर्फ भोला निवासी ताजगंज हैं।
सभी आरोपी थाना ताजगंज क्षेत्र के ग्राम रजरई के रहने वाले हैं। डीसीपी ने बताया कि फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। इनके पास से 1,25,500 और 25 प्रकार की पीली धातु के सामान और 20 प्रकार के सफेद धातु के सामान बरामद किए गए हैं। बताया कि इन अपराधियों ने आगरा में 17 घटनाएं करनी कुबूल की हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.