आगरा विकास प्राधिकरण यानी ADA उपाध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी ने आज चार्ज संभाल लिया। अफसरों से परिचय और उनसे कामकाज की जानकारी लेने के लिए उन्होंने बैठक भी की। अजय कुमार द्विवेदी सुबह ADA दफ्तर पहुंचे। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद अफसरों की बैठक बुलाई। सभी से बारी-बारी से परिचय पूछा। प्राधिकरण के अधिकारियों ने अपना परिचय देने के साथ ही आवंटित कार्यों की रिपोर्ट भी दी। इस मौके पर चीफ इंजीनियर्स, सचिव आदि मौजूद रहे।
अजय कुमार द्विवेदी इससे पहले लखनऊ में नगर आयुक्त के पद पर तैनात थे। दो दिन पहले शासन स्तर से पूर्व एडीए उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पैंसिया का विशेष सचिव नगर विकास विभाग, लखनऊ के लिए ट्रांसफर कर दिया गया था। उनकी जगह पर अजय कुमार द्विवेदी को आगरा विकास प्राधिकरण का नया उपाध्यक्ष बनाकर भेजा गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.