कर्मचारियों के विरोध के बाद आगरा यूनिवर्सिटी ने बदला निर्णय:अब छलेसर कैंपस में शिफ्ट नहीं होगा परीक्षा विभाग

आगरा6 महीने पहले
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से परीक्षा विभाग को शिफ्ट करने का निर्णय को कर्मचारियों के विरोध के बाद टाल दिया गया है।

आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से परीक्षा विभाग को शिफ्ट करने का निर्णय को कर्मचारियों के विरोध के बाद टाल दिया गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अब केवल एक टीम को वहां भेजने का निर्णय किया है। ये टीम परीक्षा नियंत्रक के निर्देशन में काम करेगी।

बीएएमएस कॉपी प्रकरण के बाद प्रभारी कुलपति प्रो. विनय पाठक ने विवि के पालीवाल पार्क कैंपस से परीक्षा विभाग को छलेसर कैंपस में शिफ्ट करने के आदेश दिए थे। विभाग को शिफ्ट कराने का आदेश जारी होने के बाद कर्मचारियों ने विरोध शुरू कर दिया। सभी कर्मचारियों ने जुलूस निकालकर विरोध जताया था। विवि के शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अखिलेश चौधरी के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों ने प्रति कुलपति को ज्ञापन दिया था। तीन दिन में आदेश वापस न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। उनका कहना था कि छलेसर कैंपस जाने में कर्मचारियों को परेशानी होगी।

गुरुवार को कर्मचारियों का अल्टीमेटम का समय समाप्त हो गया था। कर्मचारी नेताओं ने अधिकारियों से बात की तो उन्होंने उन्हें सकारात्मक निर्णय लेने की बात कही थी। इसके बाद शुक्रवार को रजिस्ट्रापर ने संशोधित आदेश जारी कर दिया।

परीक्षा विभाग के छलेसर कैंपस में शिफ्ट करने का कर्मचारियों ने विरोध किया था।
परीक्षा विभाग के छलेसर कैंपस में शिफ्ट करने का कर्मचारियों ने विरोध किया था।

ये है संशोधित आदेश
विवि के रजिस्ट्रार द्वारा परीक्षा विभाग शिफ्ट करने को लेकर संशोधित आदेश जारी किया गया है। नए आदेश के अनुसार अब परीक्षा विभाग छलेसर कैंपस में शिफ्ट नहीं होगा। अब केवल एक टीम भेजी जाएगी। ये टीम परीक्षा नियंत्रक के निर्देशन में काम करेगी। संशोधित आदेश के बाद विवि के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है।