आगरा-लखनऊ रेल मार्ग पर कानपुर स्थित जीएमसी यार्ड में हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है। कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित और आंशिक निरस्तीकरण किया गया है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
आगरा-लखनऊ इंटरसिटी 13 तक निरस्त
नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी ट्रेन (अप-डाउन) 11 से 13 अप्रैल तक निरस्त रहेगी। कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी-कानपुर सेंट्रल ट्रेन संख्या 01813 व 1814 भी 13 अप्रैल तक निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर 14 अप्रैल को और ट्रेन संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी 13 अप्रैल को निरस्त रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस का रूट परिवर्तित किया गया। ये ट्रेन 12 अप्रैल तक प्रयागराज छिक्की-मानिकपुर-आगरा कैंट-अछेनरा होकर चलेगी। ट्रेन का ठहराव प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, टूंडला और आगरा कैंट पर होगा। इसके अलावा कानपुर सेंट्रल-टूंडला 04187-04188 13 अप्रैल तक कानपुर सेंट्रल से पनकी धाम के बीच निरस्त रहेगी। वहीं, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 01909-01910 आगरा-मैनपुरी-आगरा डीएमयू स्पेशल को प्रतिदिन आईसीएफ रैक से चलाया जाएगा। आगरा से 11 अप्रैल व मैनपुरी 12 अप्रैल से ट्रेन चलेगी।
गर्मी में हो रहे यात्री परेशान
भीषण गर्मी के चलते रेलवे स्टेशनों पर लगे वाटर वेंडिंग मशीन के काम न करने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लंबे समय से वाटर वेंडिंग मशीन बंद हैं। ऐसे में यात्रियों को ठंडा पानी नहीं मिल पा रहा है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.