आगरा... कुत्तों से परेशान व्यापारी का परिवार:ताजगंज थाने में दर्ज कराया मुकदमा, पड़ोसी सीढ़ियों पर छोड़ देता था कुत्ते

आगराएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पार्श्वनाथ पंचवटी कॉलेानी में रहने वाला कपड़ा व्यापारी का परिवार अपने पड़ोसी के दो कुत्तों से परेशान हैं। - Dainik Bhaskar
पार्श्वनाथ पंचवटी कॉलेानी में रहने वाला कपड़ा व्यापारी का परिवार अपने पड़ोसी के दो कुत्तों से परेशान हैं।

आगरा के ताजगंज थाना अंतर्गत पार्श्वनाथ पंचवटी कॉलेानी में रहने वाला कपड़ा व्यापारी का परिवार अपने पड़ोसी के दो कुत्तों से परेशान हैं। उन्होंने इसकी शिकायत अपने अपार्टमेंट की सोसायटी से की लेकिन समस्या का हल नहीं निकला। अब उन्होंने ताजगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

ताजगंज थाने में दर्ज कराया मुकदमा
पार्श्वनाथ पंचवटी कालोनी में रहने वाले कपड़ा व्यापारी वीरेश यादव ने बताया कि वह सोसायटी में भूतल और प्रथम तल पर रहते हैं। अपार्टमेंट के दूसरे तल पर विजेंद्र सिंह और मनमीत अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके पास दो कुत्ते हैं। दोनों कुत्तों को छत और सीढि़यों पर खुला रखा जाता है। वीरेश का कहना है कि उनके घर में 5 और 10 साल के बच्चे हैं। वो कुत्तों के डर से छत और अपने फ्लैट में नहीं जा पाते हैं। इसको लेकर उनकी ओर से पंचवटी रेजीडेंट्स वेलफेयर सोसायटी से की गई। मगर, समस्या का समाधान नहीं हुआ। चार दिसंबर को उन्होंने पड़ोसी से इस बारे में कहा तो उनके साथ मारपीट कर दी गई। जान से मारने की धमकी भी दी।

एसएसपी से की शिकायत
वीरेश ने इस घटना की शिकायत एसएसपी से 28 दिसंबर 2021 से की। इसके बाद 31 दिसंबर को पड़ोसी ने अपने कुत्तों को सीढ़ियों पर छोड़ दिया था। उस समय उनके आफिस जाने का समय हो रहा था। उनका कार चालक प्रमोद जब उनको लेने आया तो कुत्ते ने उसे काट लिया। इस घटना के बाद से वीरेश का परिवार दहशत में ह। उनका कहना है कि उनको व उनके परिवार को फ्लैट से बाहर निकलने में भी डर लगता है। पीड़ित की शिकायत पर ताजगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार बालियान का कहना है कि विजेंद्र सिंह और मनमीत सिंह के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने व जीवजंतु के संबंध में उपेक्षापूर्ण आचरण करने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं, आरोपियों का कहना है कि वो अपनी सुरक्षा के लिए कुत्ते रखाते हैं। उनका इरादा नहीं है कि किसी को छत और फ्लैट में आने-जाने से रोका जाए।