आगरा में कोरोना की तीसरी लहर में शनिवार को 660 नए कोरोना मरीज मिले हैं। ऐसे में आगरा में अब कोरोना के 3637 सक्रिय मरीज हो गए हैं। इसके बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। आगरा में कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण की दर हर दिन बढ़ रही है। शनिवार को जारी रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग ने 5162 लोगों के कोविड जांच के लिए सैंपल लिए। इन सैंपल में 660 लोग पॉजिटिव मिले हैं। सैंपल पॉजिटिविटी दर 1.32 हो गई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना संक्रमण की दर कितनी तेजी से बढ़ रही है।
डॉ. गजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि तीसरी लहर में अधिकांश मरीज को कम लक्षण दिख रहे हैं या फिर लक्षण नहीं आ रहे हैं। ऐसे में जिन लोगों को कम लक्षण हैं, वो लापरवाही न बरतें। अगर लक्षण दिखते हैं तो सबसे पहले अपने आप को आइसोलेट करें। टेस्ट पॉजिटिव आने पर घबराए नहीं। घर में इलाज के दौरान हर चार घंटे में बुखार, ऑक्सीजन लेवल देखते रहें।
अगर बुखार लगातार तीन दिन 101 डिग्री रहता है। इसके अलावा आक्सीजन लेवल 94 से कम होता, सांस लेने में तकलीफ महसूस होती है या रेस्पेरेटरी रेट एक मिनट में 24 से ज्यादा हो तो अपने डॉक्टर से बात करें। इन लक्षणों के आने पर लापरवाही न बरतें। जो लोग पहले से हृदय रोग, श्वांस रोग या डायबिटीज से ग्रसित हैं, उनको कोरोना होने पर दिक्कत हो सकती है। ऐसे में इन लोगों को विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है। संक्रमित होने पर ऐसे लोगों के हॉस्पीटल में भर्ती होने के संभावना अधिक है। ऐसे लोग डॉक्टर की सलाह के बाद ही होम आइसोलेशन में इलाज कराएं।
65516 को किशोरों को लगी वैक्सीन
कोरोना की तीसरी लहर में 15 से 18 साल के किशोरों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है। अब तक आगरा में 65516 किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। ज्यादा से ज्यादा किशोरों को वैक्सीन लगे इसके लिए स्कूलों में वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.