आगरा में जगनेर रोड स्थित ब्लॉक अकोला के उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट बल्हेरा में वायु सेना परिवार कल्याण संघ की तरफ से बच्चों को स्टेशनरी का सामान वितरित किया गया। साथ ही साथ बच्चों को एक मिनी लाइब्रेरी की सौगात दी गई। लाइब्रेरी में कई प्रकार की पुस्तकें हैं।
कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने वायु सेना के अधिकारियों के सम्मान में स्वागत गीत भी गाया। वहीं उन्होंने वायु सेना की शौर्य गाथा का कविताओं के माध्यम से बखान किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एयरफोर्स के वायु कमान अधिकारी एसके वर्मा (वीएसएम) ने सभी छात्र छात्राओं को स्टेशनरी का सामान वितरित किया। विद्यालय में चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिनमें 6 बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान उनकी पत्नी संघ की अध्यक्ष अलका वर्मा ने बच्चों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वायु सेना परिवार कल्याण संघ की तरफ से स्कूल में मिनी लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। इस दौरान एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन आशीष श्रीवास्तव, उनकी पत्नी योगिता श्रीवास्तव भी मौजूद रहीं।
कार्यक्रम का संचालन रानी चाहर, अंजु रावत और कुसुम वर्मा ने किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजू रानी, ग्राम प्रधान सत्यप्रकाश, चंद्रभान सिंह राजपूत, रतन सिंह और विक्की सिंह आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.