आगरा कॉलेज के नोडल केंद्र पर एलएलबी और बीए एलएलबी की प्रायोगिक परीक्षाएं 7 नवम्बर से शुरू होंगी। यह परीक्षाएं 18 नवम्बर तक आयोजित होंगी। आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला ने बताया कि विधि छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाओं का समय और तिथि निर्धारत हो गई हैं। एलएलबी प्रथम/ बीएएलएलबी तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 7 से 10 नवम्बर तक होंगी। एलएलबी द्वितीय और बीएएलएलबी चतुर्थ वर्ष की परीक्षाएं 11 से 14 नवम्बर तक होंगी। एलएलबी तृतीय वर्ष एवं बीएएलएलबी पंचम वर्ष की परीक्षाएं 15 से 18 नवम्बर तक आयोजित होंगी। विधि संकाय अध्यक्ष डॉ डीसी मिश्रा ने कहा है कि परीक्षार्थी आगरा कॉलेज के विधि संकाय परिसर में अपना बैच एवं नियत तिथि की सूचना प्राप्त कर सकते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.