आगरा इंटरवेंशन कार्डियोलॉजी सोसाइटी के बैनर तले 4-5 फरवरी को होटल डबल ट्री बाय हिल्टन में दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस कार्डियोलॉजी आगरा लाइव 3.0 आयोजित की जाएगी। इसमें क्लीनिकल और सर्जिकल कार्डियोलॉजी की प्रैक्टिस को और बेहतर बनाने, हृदय रोग के क्षेत्र में विभिन्न प्रोफेशनल्स के बीच में आपसी समन्वय बनाने और मरीजों को बेहतर हेल्थकेयर प्रदान करने को लेकर चर्चा होगी। गुरुवार को आगरा इंटरवेंशन कार्डियोलॉजी सोसाइटी के पदाधिकारियों ने कांफ्रेंस का ब्रोशर जारी किया।
कार्डियोलॉजिस्ट्स और कार्डियक सर्जन्स को मिलेगा एक प्लेटफार्म
सोसायटी के प्रेसिडेंट प्रो. डॉ. वीके जैन ने इस अवसर पर बताया कि कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में निरंतर प्रगति और शोध हो रहे हैं। नई तकनीकें आ रही हैं। इनसे हृदय रोग की जांचों और निदान के क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता मिली है। जरूरत है इन्हें एक प्लेटफार्म पर साझा करने की ताकि इनका लाभ पूरे देश में हर डॉक्टर के माध्यम से हर मरीज को मिल सके।
उन्होंने बताया कि इस कांफ्रेंस का उद्देश्य कार्डियोलॉजिस्ट और कार्डियक सर्जन्स को एक प्लेटफार्म प्रदान करना है ताकि वे हृदय रोग के निदान में नये चिकित्सकीय अध्ययनों, अनुभवों, निष्कर्षों, उपलब्धियों व तकनीकों को एक दूसरे से साझा कर सकें।
इन विषयों पर होंगे प्रेजेंटेशन
आयोजन एवं साइंटिफिक सचिव डॉ. सुवीर गुप्ता ने बताया कि दो दिवसीय कांफ्रेंस में हार्ट फेलियर के कारण एवं निदान, कोरोनरी आर्टरी डिजीज, एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम, वोल्वुलर हार्ट डिसीज, अरिथमिया एवं पेसिंग, ईको कार्डियोग्राफी, बाईपास सर्जरी, हृदय वाल्व और सर्जरी, डायबिटीज और हृदय रोग आदि विषयों पर विशेषज्ञ अपना प्रेजेंटेशन देंगे।
ये प्रमुख चिकित्सक देंगे व्याख्यान
एकेडमिक कोऑर्डिनेटर डॉ. हिमांशु यादव ने बताया कि दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस में दिल्ली, राजस्थान, लखनऊ, मेरठ, हरियाणा, पंजाब और आगरा से 40 विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित 300 से अधिक जाने-माने चिकित्सक सहभागिता करेंगे। कांफ्रेंस में पिछले दिनों युवाओं में अचानक कार्डियक अरेस्ट के केसों पर डिस्कशन किया जाएगा।
ये डॉक्टर्स भी रहेंगे प्रमुख रूप से शामिल
दो दिवसीय कांफ्रेंस में डॉ. आरआर कासलीवाल, डॉ. सुभाष चंद्रा, डॉ विवेका कुमार, डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. विनीश जैन, डॉ. मुकेश गोयल , डॉ. इशान गुप्ता, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. प्रवेग गोयल, डॉ. हिमांशु यादव, डॉ. सुमित अग्रवाल, डॉ. सौरभ नागर, डॉ. बंसंत गुप्ता, डॉ. वरुण शर्मा और डॉ. रजत रावत सहभागिता करेंगे।
कैबिनेट मंत्री और कुलपति करेंगी उद्घाटन
डॉ. शरद पालीवाल ने बताया कि 4 फरवरी को नेशनल कॉन्फ्रेंस सुबह 9 बजे शुरू हो जाएगी। इसका औपचारिक उद्घाटन दोपहर 1:30 बजे प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा, तकनीकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के साथ डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर आशु रानी द्वारा किया जाएगा। प्रोफेसर डॉ. वीके जैन और प्रोफेसर डॉ. एमएम सिंह उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि रहेंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.