• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Agra
  • SSP Prabhakar Chaudhary Went To Sitapur To Be The First Commissioner After The Implementation Of The Police Commissioner System.

आगरा के पुलिस कमिश्नर बने डा. प्रीतिंदर सिंह:पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होने के बाद होंगे पहले आयुक्त, SSP प्रभाकर चौधरी सीतापुर गए

आगरा4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

आगरा में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद देर रात को शासन ने आगरा के पहले पुलिस आयुक्त की तैनाती कर दी है। डॉ. प्रीतिंदर सिंह को आगरा का पुलिस कमिश्नर तैनात किया गया है। आगरा के एसएसपी प्रभाकर चौधरी को सेना नायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर भेजा गया है।

शासन ने तीन दिन पहले ही आगरा, गाजियाबाद और प्रयागराज में पुलिस आयुक्त प्रणाली को मंजूरी दी थी। इसके बाद तीनों जिलों में नए पुलिस आयुक्त की तैनाती कर दी गई है। आगरा में डा. प्रीतिंदर सिंह को पहले पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि डा. प्रीतिंदर सिंह आगरा में पहले भी एसएसपी रह चुके हैं। ऐसे में शहर को समझाने में उन्हें परेशानी नहीं होगी।

सबसे पहले आगरा में रहे थे एएसपी
डा. प्रीतिंदर सिंह 2015 में आगरा के एसएसपी बने थे। उन्होंने पटियाला गवर्नमेंट कालेज से एमबीबीएस किया है। वह वर्ष 2004 बैच के आईपीएस हैं। आईपीएस बनने के बाद सबसे पहले आगरा में ही एएसपी रहे थे। एसएसपी रहने के आगरा उन्होंने आगरा में ट्रिपट टी फॉर्मूला लागू किया था। उन्होंने टूरिस्ट, टूरिज्म और ट्रैफिक पर जोर दिया जाएगा।