आगरा के पहले पुलिस कमिश्नर ने संभाला चार्ज:यातायात व्यवस्था सुधारने और स्कूल कालेजों के बाहर पुलिस व्यवस्था बढ़ाने पर दिया जोर, अपराधियों को दी चेतावनी

आगरा4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आगरा के पहले पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह ने संभाला चार्ज

ताजनगरी आगरा के पहले कमिश्नर सीनियर आईपीएस प्रीतिंदर सिंह ने आज चार्ज संभाल कर शहर में कमिश्नर प्रणाली की शुरुआत कर दी। इस दौरान सबसे पहले मीडिया से बातचीत में उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं साझा की। बता दें की प्रीतिंदर सिंह आगरा में एएसपी और एसएसपी रह चुके हैं और शहर से बखूबी वाकिफ हैं।

मूल रूप से पंजाब के निवासी और 2004 बैच के आईपीएस प्रीतिंदर सिंह को आगरा में कमिश्नर प्रणाली लागू करने के बाद पहला कमिश्नर नियुक्त किया गया है। देर रात आए आदेश के बाद मंगलवार शाम उन्होंने चार्ज ले लिया। अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए उन्होंने कहा की उनके लिए आगरा शहर नया नहीं है। इस शहर से काफी गहरा नाता है और यहां से हम वाकिफ हैं।

अन्य अधिकारियों के साथ एसएसपी प्रीतिंदर सिंह ने बातचीत कर आगे की रणनीति तैयार की
अन्य अधिकारियों के साथ एसएसपी प्रीतिंदर सिंह ने बातचीत कर आगे की रणनीति तैयार की

हमारी सबसे पहली प्राथमिकताएं यहां की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना है। यहां अभी मेट्रो का काम चल रहा है। इसके लिए हम मेट्रो के मार्शल्स और वालंटियर का साथ लेंगे। पुलिस कर्मियों की कमी को पूरा करने के साथ हम होमगार्ड्स को भी यातायात व्यवस्था संभालने में और अधिक संख्या में साथ रखेंगे। सभी अवैध बस अड्डों, ऑटो रिक्शा स्टैंड को संबंधित विभाग के साथ मिलकर खत्म कर सुचारू व्यवस्था लागू की जायेगी।

स्कूल कॉलेजों के बाहर तैनात रहेगी पुलिस

एसएसपी प्रीतिंदर सिंह ने कहा की आगरा अब एजुकेशन का हब बन रहा है। यहां काफी संख्या में स्कूल , कालेज और कोचिंग सेंटर है।यहां हमारे बच्चे और बच्चियां पढ़ते हैं।हमारी प्राथमिकता है की यहां किसी तरह का कोई अपराध नहीं होना चाहिए। इसके लिए हम 112 पीआरवी को ऐसे प्वाइंट पर तैनात करेंगे और बीट सिपाही को भी और अधिक एक्टिव करेंगे।

विशेषरहेगीपर्यटनजर

एसएसपी प्रीतिंदर सिंह ने कहा की आगरा अंतरराष्ट्रीय स्तर का पर्यटन स्थल है। यहां होटल्स अपनी प्राइवेट सुरक्षा व्यवस्था रखते हैं पर होटलों के आस पास पुलिस ख्याल रखेगी। सभी स्मारकों और मुख्य घूमने के स्थानों पर सुरक्षा के लिए पुलिस मौजूद रहे यह प्राथमिकता रहेगी।

ताजमहल के आस पास पर्यटन पुलिस, ताज सुरक्षा पुलिस और सिविल पुलिस तीनों आपसी समन्वय के साथ काम करेंगी और पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष ध्यान रखेंगी।

खनन माफियाओं की खैर नहीं

आगरा कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद अब खनन माफियाओं के खिलाफ और सख्ती की जायेगी। पहले से ही पुलिस ने बहुत सख्ती कर रखी है पर अब इस पर विशेष योजना बना कर काम किया जाएगा।

ओपन बार पर होगी कार्रवाई

कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह ने कहा की अधिकांश देखा गया है की शहर के प्रमुख स्थानों के आस पास अवैध दुकानदार ओपन बार बना देते हैं। कुछ वाइन शॉप के बाहर भी ऐसा देखने को मिलता है। बीट सिपाही के साथ दरोगा भी इस पर विशेष नजर रखेंगे।

आम आदमी का सम्मान और सुनवाई जरूरी

कमिश्नर ने कहा की आम आदमी थाने आने से डरे नहीं और किसी भी परेशानी में पुलिस को दोस्त समझ कर शिकायत करने आए, यह व्यवस्था हर थाने और चौकी पर होगी।

खबरें और भी हैं...