आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) ने ताजगंज वार्ड में 36 दुकानों एवं 17 कमरों पर सील बंद की कार्रवाई की। निर्माणकर्ता ने बिना नक्शा पास कराए दुकानों और कमरों का निर्माण कर लिया था। बता दें ताजगंज वार्ड में बमरौली कटरा में आज एडीए की टीम पहुंची थी। बहुमंजिला भवन में 30 दुकानें और 17 कमरे बिना नक्शा के बने हुए मिले। यह निर्माण मनीष कटारा द्वारा किया गया था। कार्रवाई करते हुए टीम ने अनधिकृत निर्माण को सील कर दिया। सहायक अभियंता अनुराग चौधरी, अवर अभियंता पंकज शुक्ला एवं एडीए का सचल दल मौजूद रहा।
अवैध निर्माणों को लेकर एडीए सख्त
एडीए अवैध निर्माण को लेकर सख्त रुख अपना रहा है। गत दिवस भी ताजगंज में निरीक्षण के दौरान टीम ने 11 फ्लैटों पर सील लगाई थी। ताजगंज वार्ड में ही दो अन्य मकानों को बिना नक्शा के बनाए जाने पर सील किया गया था। नवलगंज स्टोन मार्केट में बुलडोजर चलाकर एडीए जमीन को कब्जा मुक्त गया था। इससे पूर्व लोहामंडी एवं शाहगंज वार्ड में एडीए ने 14 फ्लैटों को सील किया था। अरतौनी, इनर रिंग रोड के किनारे सर्विस रोड पर भी अवैध कॉलोनियों के निर्माण भी एडीए ध्वस्त करा चुका है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.