गोयनका-चाहर एकेडमी ने इंग्लैंड की आरएसए टीम को हराया:3 विकेट लेकर कप्तान पुनीत वशिष्ठ बने मैन ऑफ द मैच

आगरा13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
गोयनका चाहर एकेडमी के कप्तान पुनीत वशिष्ठ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

आगरा में जीडी गोयनका चाहर एकेडमी पर मंगलवार को इंग्लैंड की रॉयल सिग्नलस आर्मी और जीडी गोयनका एकेडमी की टीम के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। मैच में जीडी गोयनका चाहर एकेडमी की टीम ने इंग्लैंड से आई टीम को 5 विकैट से हरा दिया। मैन आफ द मैच कप्तान पुनीत वशिष्ठ रहे।

जीडी गोयनका चाहर एकेडमी के मैदान पर इंग्लैंड से आई टीम ने मैच खेला।
जीडी गोयनका चाहर एकेडमी के मैदान पर इंग्लैंड से आई टीम ने मैच खेला।

इंग्लैंड के रॉयल सिग्नलस आर्मी की क्रिकेट टीम आगरा आई थी। टीम में इंग्लैंड के डिफेंस के खिलाड़ियों के साथ-साथ इंग्लिश क्रिकेट काउंटी के प्लेयर भी थे। जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल आगरा में क्रिकेट टीम का भव्य स्वागत किया गया। आगरा में रुकने के दौरान रॉयल सिग्नलस आर्मी की क्रिकेट टीम ने जी डी गोयनका चाहर अकादमी की टीम के साथ 40 ओवर का क्रिकेट मैच खेला। मैच के शुरुआत मे इंग्लैंड के टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 39 ओवर मे 196 रन बनाए। रायल आर्मी टीम ने अपना पहला विकेट चार्ली के रूप मे 6 रन पर खो दिया। उसके बाद कप्तान वारेन की बैटिंग से टीम को कुछ सहारा मिल और उन्होंने इंग्लैंड की टीम की तरफ से सर्वाधिक 43 रन बनाए। वहीं टीम के बैट्समैन रमेश मे 41 रनों का योगदान दिया ।

स्कोर का पीछा करते हुए गोयनका चाहर की क्रिकेट टीम ने महज 20 ओवर मे 5 विकेट से जीत हासिल कर ली। गोयनका चाहर टीम ने अपना पहला विकेट संतोष के रूप मे खो दिया उसके बाद कप्तान पुनीत वशिष्ठ एवं सतेन्द्र यादव ने मिलकर टीम का स्कोर आगे बढ़ाया। गोयनका चाहर टीम की तरफ से कप्तान पुनीत वशिष्ठ और जय वीर ने 3-3 विकेट लिए। वही संदीप मवी ने 73 रन जड़ कर टीम को जीत का रास्ता दिखाया। मैन ऑफ द मैच पुनीत वशिष्ठ रहे, जिन्होंने इंग्लैंड की टीम के तीन शीर्ष बल्लेबाजों को आउट करके अपनी टीम की विजय में एहम योगदान दिया। इंग्लैंड से आए हुए सभी खिलाड़ी दीपक और राहुल के स्कूल ग्राउंड पर खेल कर रोमांचित महसूस कर रहे थे । इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ियों ने दीपक से जुड़ी हुई वस्तुएं जैसे उनकी हैट ट्रिक बॉल एवं दूसरी ट्रॉफेयो के साथ सेल्फी लेकर अपने देश में बैठे हुए परिवार के लोगों को अपनी उपस्थिति के बारे में बताया।उमैच के दौरान कामेंट्री आकाश वशिष्ठ ने की । इस अवसर पर जी डी गोएनका के प्रो वाइस चेयरमैन संजय अग्रवाल, लोकेंद्र चाहर , संतोष शर्मा आदि उपस्थित रहे ।