गुरुवार को कश्मीर में कश्मीरी पंडित और सिख समाज से ताल्लुक रखने वाले शिक्षकों को आतंकवादियों द्वारा मारे जाने से पूरे देश मे रोष उत्पन्न है। आगरा में आज राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर पाकिस्तान का प्रतीकात्मक पुतला फूंक कर विरोध जताया है।
बता दें कि कश्मीर में हुई घटना के विरोध में शुक्रवार को राष्ट्रीय बजरंग दल के क्षेत्रीय संयोजक अज्जू चौहान के नेतृत्व में बिजलीघर चौराहे पर आतंकवाद के विरोध में एक रैली निकाली गई। इसके बाद हिंदूवादियों ने पाकिस्तान का प्रतीकात्मक पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं का कहना था की जिस प्रकार से कश्मीर के अंदर हमारे हिंदू परिवारों को आईडी कार्ड देख कर मारा जा रहा है और जो हमारे हिंदू भाइयों को मारने का कार्य कर रहे हैं आतंकवाद उन लोगों को पैसे से लेकर हत्यारों तक की पूरी मदद पाकिस्तान शुरू से करता आ रहा है पर हमारा हिंदुस्तान एक प्यारा और प्यार का मुल्क है जो प्यार की भाषा हमेशा सिखाने में लगा रहता है
सरकार पर उठाए सवाल
राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं की आतंकवादियों को पाकिस्तान फंडिंग करता है और हमारे देश में आतंकवाद को बढ़ावा देता है लेकिन सरकार इस पर ठोस कार्यवाई नहीं करती है। प्रधानमंत्री को धारा 370 हटाने जैसा ठोस कदम उठाना चाहिए और सेना को फ्री हैंड करते हुए वहां तब्लीगी जमात और आतंकवादी तैयार करने वाले मदरसों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। क्षेत्रीय संयोजक अज्जू चौहान का कहना है की अब हमें तब ही सकून होगा जब एक के बदले दस आतंकी मारे जाएंगे। अवतार सिंह गिल विभाग अध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान अब प्यार की भाषा समझने वाला देश नहीं है उनको उन्हीं की भाषा में समझाया जाएगा और जिस दिन हिंदुस्तान का हर एक हिंदू भाई जल जाएगा तो पाकिस्तान का पता नहीं चलेगा
मौके पर आई पुलिस
प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर रकाबगंज थाना वाकई अन्य जगहों का पुलिस फोर्स पहुंच गया लेकिन हिंदूवादियों द्वारा उनके सामने ही पुतला दहन किया गया और पाकिस्तान मुर्दाबाद आंतकवाद मुर्दाबाद बहन बेटियों पर अत्याचार नहीं सहेंगे जैसे नारे लगाए गए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.