आगरा के थाना न्यू आगरा पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से बंदूक, राइफल, तमंचे,कारतूस और बनाने का सामान बरामद किया है। अनुमान लगाया जा रहा है की इन हथियारों का चुनाव में माहौल बिगाड़ने के लिए प्रयोग हो सकता था।
जानकारी के मुताबिक थाना न्यू आगरा पुलिस को सूचना मिली थी की मऊ गांव के पास जंगलों में यमुना नदी के किनारे पर अवैध असलहे बनाये जा रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी गयी और सलीम खान, आकाश और अब्दुल सलाम नामक अभियुक्तों को हथियार तैयार करते समय पकड़ लिया। अभियुक्तों के पास से 312 बोर की बंदूक, 315 बोर की राइफल,4 तमंचे और 23 कारतूस के साथ भारी मात्रा में असलहे बनाने का सामान बरामद हुआ है।
चंद घंटों में बनती है फैक्ट्री
थाना प्रभारी अरविंद नेहरवाल ने बताया कि पकड़े गए युवक शातिर अपराधी हैं और उनपर पहले से मुकदमे दर्ज हैं। यह लोग असलहे बनाने का सामान लेकर कहीं भी जंगलों में या सुनसान स्थान पर इकट्ठा होते थे और डिमांड के अनुसार हथियार बनाते थे और बेचते थे।
5 चोरों को योजना बनाते हुए पकड़ा
थाना न्यू आगरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की बाउंड्री के पीछे चोरी की वारदात को अंजाम देने की तैयारी करते हुए बादशाह खान, अली, नासिर, गब्बर और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से दो तमंचे व कारतूस बरामद हुए और इनकी निशानदेही पर पूर्व में चोरी किये गए 9 मोबाइल, 9 जोड़ी जूते, 2 गैस व चूल्हे और 26 कपड़े बरामद किए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.