आगरा के थाना न्यू आगरा अंतर्गत दयालबाग क्षेत्र में एक दवा व्यवसायी को फर्जी नेता द्वारा डरा धमकाकर 50 हजार रुपए की चौथ मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध वसूली के मुकदमे में जेल भेजा है। जानकारी के अनुसार, थाना न्यू आगरा के दयालबाग क्षेत्र के निवासी वासु अग्रवाल पुत्र सुरेंद्र अग्रवाल का दवाओं की ट्रेडिंग का बिजनेस है।
पीड़ित के अनुसार उनके दयालबाग में पुष्पांजलि ग्लाडियोर में स्थित ऑफिस में अमित चौधरी निवासी सिकंदरा नामक युवक बिना नंबर की सफारी से आया। उसने अपना परिचय भारतीय मजदूर एकता संघ के अध्यक्ष के रूप में दिया। अमित चौधरी ने उससे कहा कि यहां नकली सेक्स वर्धक दवाएं ऑनलाइन बेचीं जाती हैं। इसकी शिकायत अगर उसने की, तो आफिस पर ताला लग जाएगा।
शिकायत न करने के बदले में उसने 50 हजार रुपये की चौथ मांगी और साथ ही हर माह 10 हजार रुपये की मांग की।
पीड़ित ने दिखाई हिम्मत
पीड़ित वासु के अनुसार, वो पहले भयभीत हो गए। फिर उन्होंने सोचा की उनका काम हर तरह से एकदम ठीक है, तो डरना किस बात का। उन्होंने आरोपी को बहाने से ऑफिस में बिठाया और थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी सिटी विकास कुमार के अनुसार चौथ वसूली के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.