आगरा में लम्पी वायरस तेजी फैल रहा है। बीमार पशुओं को लेकर हकीकत और सरकारी आंकड़ों में काफी अंतर है। राजस्थान और मध्यप्रदेश से सटे जनपद के गांवों में वायरस से गोवंश मर रहे हैं। ग्रामीणों कहना है कि पशु चिकित्सक बुलाने पर भी गांव नहीं आ रहे हैं।
लादूखेड़ा निवासी प्रमोद की गाय लम्पी वायरस से मर गई। गांवों में गोवंश और अन्य पशुओं का टीकाकरण भी नहीं हुआ है। सैंया की ग्राम पंचायत पुसैता में भी लम्पी वायरस फैला रहा है। यहां कई गायें मर चुकी हैं। पूर्व प्रधान हरिओम और बनवारी लाल ने बताया कि गांवों में टीकाकरण तो हुआ लेकिन टीकाकरण करने एक लड़का आया था। चिकित्सकों की टीम गांव नहीं आई।
ग्रामीणों ने बताया कि यह हालात किसी एक गांव के नहीं हैं बल्कि आसपास के दर्जनों गांवों में इसी तरह यह रोग फैल रहा है। पशुपालक परेशान हैं। ग्रामीण पशु चिकित्सालय पर जाकर डॉक्टरों को हालात से अवगत करा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
32 गांवों में फैला लम्पी, 53 गोवंश आए चपेट में
पशु चिकित्सा विभाग के आंकड़ों की बात करें तो आगरा में लम्पी वायरस के पिछले 3 दिन में 4.5 गुना बढ़े हैं। अब तक 325 गांवों में पशुओं का टीकाकरण हो चुका है। पिछले 11 सितम्बर तक आगरा में लम्पी वायरस के कुल 12 केस थे। जिसकी संख्या 14 सितम्बर को बढ़कर 53 पर पहुंच गई। ये आंकड़े बता रहे हैं कि लम्पी वायरस किस रफ्तार से फैल रहा है।
जनपद में 70600 गोवंश को लगाए जा चुके हैं टीके
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. विजयवीर चंद्रयाल ने बताया कि जिन गांवों में लम्पी वायरस की चपेट में पशु आए हैं, वहां जांच के दौरान कहीं 2 तो कहीं 3 पशुओं में ही इसके लक्षण मिले। सभी पशुओं का इलाज चल रहा है। बीमार पशु 2 से 3 दिन में ही ठीक हो रहे हैं। बीमार पशुओं की शत प्रतिशत रिकवारी हो रही है। लम्पी वायरस से अभी तक जनपद में किसी पशु की मौत नहीं हुई है। जनपद में 70600 गोवंश को टीका लगाए जा चुके हैं।
पशुओं के परिवहन पर लगी हुई रोक
लम्पी वायरस को लेकर शासन की गाइड के तहत जिले में पशुओं के परिवहन और हाट पर रोक लगी हुई है। पशुपालन निदेशालय, लखनऊ द्वारा कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है। पशुपालक लखनऊ के कंट्रोल रूम के फोन नम्बर 0522-2741191, टोल फ्री नम्बर 18001805141 तथा मोबाइल नम्बर- 7880776657 पर लम्पी वायरस से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं। वहीं आगरा में कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नम्बर 9412342456, 9897156480, 8881838476 पर पशु पालक सम्पर्क कर अपनी समस्या बता सकते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.