आगरा में मां राजेश्वरी कैला देवी पदयात्रा:यात्रियों के लिए मां राजेश्वरी समिति 4 दिन कराएगी भंडारा, आगरा से माता का डोला रवाना

आगरा7 दिन पहले

आगरा से हर वर्ष की भांति इस बार भी मां राजेश्वरी कैला देवी पदयात्रा समिति की तरफ से पैदल यात्रियों के लिए 15,16,17 और 18 मार्च को रुदावल हनुमान मंदिर से आगे खेरिया मोड़ राजस्थान में भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत मंगलवार को जीवनी मंडी से माता का डोला निकालकर की गई।

माता के डोले को रवाना करने के लिए उत्तर विधानसभा से भाजपा के विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डीसीपी सिटी विकास कुमार, भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता, सपा नेता मनोज गुप्ता, पार्षद अनुराग चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे। मां राजेश्वरी कैला देवी समिति द्वारा शुरू किया गया। माता का डोला यमुना किनारे होते हुए कामाख्या मंदिर तक पहुंचा। जहां से ट्रकों के द्वारा भंडारे का सामान स्थल के लिए रवाना किया गया। इस दौरान काफी भक्तों की भीड़ कार्यक्रम में मौजूद रही। साथ ही आयोजन समिति के नरेंद्र कुमार बंसल, भगवान अग्रवाल, पवन कुमार, कृष्णचंद्र चावला, कुलदीप परमार, मनोज वासनी, पंकज वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

चार दिवसीय भंडारे का आयोजन किया जा रहा

भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष मां राजेश्वरी कैला देवी पदयात्रा समिति द्वारा धर्मार्थ कार्य के क्रम में राजस्थान क्षेत्र में कैला देवी पदयात्रा मार्ग पर चार दिवसीय भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। कैला देवी तक पैदल जाने वाले सभी यात्रियों को भरपूर प्रसाद प्रदान किया जाएगा। साथ ही उनके आराम करने की व्यवस्था भी की जाएगी। समिति द्वारा किए जा रहे इस कार्य के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।

खबरें और भी हैं...