आईएमए आगरा और आईएमए बुलंदशहर के बीच रोमांचक डे-नाइट टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया। पहले खेलते हुए आईएमए बुलंदशहर की टीम ने 195 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आगरा आईएमए की टीम भी निर्धारित 20 ओवर में 195 रन ही बना सका। मैच टाई रहा। मैच ऑफ द मैच आईएमए आगरा के डॉ. अशांक गुप्ता रहे।
कुबेरपुर स्थित सीएएस मैदान पर मैच खेला गया। आईएमए बुलंदशहर के कप्तान डॉ. अमित गुप्ता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। आईएमए बुलंदशहर की टीम ने अच्छी शुरुआत की। डॉ. सिद्धार्थ गुप्ता और डॉ. हरेंद्र कुंदरू की बेहतरीन पारी से आईएमए बुलंदशहर ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 195 रन बनाए। आईएमए आगरा की टीम की तरफ से डॉ. वीपी सिंह और डॉ. अशांक गुप्ता ने 2-2 विकेट लिए। डॉ अपूर्व यादव, डॉ राहुल सिंह और डॉ शुभम जैन ने 1-1 विकेट लिया। 196 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईएमए आगरा की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की। डॉ अशांक गुप्ता ने 17 गेंदों पर ताबड़तोड़ 47 रन बनाए। डॉ गौरव शर्मा ने 29 बॉल पर 45 रन बनाए। डॉ संदीप फौजदार के 23 गेंद पर 33 रन बनाकर मैच को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। मैच अंतिम गेंद तक चला। आईएमए आगरा भी 195 रन बना सकी और मैच टाई हो गया। आईएमए बुलंदशहर से डॉ विवेक गर्ग और डॉ शिवेंद्र सिंह ने 2-2 विकेट लिए जबकि डॉ हरेन्द्र कुंदरू और डॉ विजय को एक विकेट मिला। मैच का उद्घाटन आईएमए आगरा के अध्यक्ष निर्वाचित डॉ मुकेश गोयल ने किया। मैच में मैन ऑफ़ द मैच डॉ अशांक गुप्ता, फाइटर ऑफ़ द मैच डॉ सिद्धार्थ , बेस्ट बॉलर डॉ. विवेक गर्ग और बेस्ट बैट्समैन डॉ हरेन्द्र कुंदरू रहे। विनर ट्राफी आई एम ए आगरा के कप्तान डॉ आलोक मित्तल ने आईएमए बुलंदशहर को उपहार स्वरुप सौंपी गइ। इस दौरान डॉ. अरविन्द यादव, डॉ. मनीष गोयल, डॉ. राजीव पचौरी, डॉ. आशुतोष सक्सेना, डॉ. देवाशीष सरकार, डॉ. शुभम जैन, डॉ. धनञ्जय यादव, डॉ राजेश राज, डॉ. लक्षित कुमार मौजूद रहे। मैच की व्यवस्था अंशु मित्तल और पार्थ कपूर ने संभाली।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.