आगरा में मंगलवार को हिंदूवादियों ने मेहर टॉकीज पर पठान मूवी को लेकर जमकर हंगामा किया। यहां लगे मूवी के पोस्टर फाड़ दिए और स्याही फेंककर उन्हें काला कर दिया। काफी देर तक नारेबाजी करते हुए फिल्म न दिखाने चेतावनी देकर प्रदर्शनकारी चले गए। आगरा में हिंदूवादियों ने ऐलान कर दिया है कि कल यानी 25 जनवरी को आगरा के किसी भी सिनेमाघर में पठान मूवी को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। आज जब मेहर सिनेमा घर पर पठान मूवी के पोस्टर दिखे तो भगवा झंडा लेकर दर्जनों युवक टॉकीज परिसर में घुस गए। टिकट विंडो और उसके आसपास लगे पठान मूवी के पोस्टरों को फाड़ दिया और उन पर स्याही फेंक काला कर दिया।
युवकों ने चेतावनी दी की यदि पठान मूवी दिखाई तो अंजाम भुगतना होगा। सूचना पर थाना रकाबगंज पुलिस भी पहुंच गई लेकिन पुलिस के पहुचंने से पहले ही प्रदर्शनकारी जा चुके थे। युवक सिनेमाघर में फिल्म रिलीज न होने देने की चेतावनी देकर गए हैं।
कल हो सकता है बड़ा हंगामा
आज की घटना को देखते हुए पठान मूवी देखने की तैयारी कर रहे लोगों में भय का माहौल है। हिंदूवादी कार्यकर्ता पठान मूवी के विरोध में कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं। आज जब सिनेमाघर में कुछ कार्यकर्ताओं ने दाखिल होकर हंगामा किया तो कुछ समय के लिए टॉकीज परिसर में अराजकता का माहौल बना रहा। टॉकीज कर्मचारी भी दहशत में आ गए थे। कल यानी 25 जनवरी को फिल्म रिलीज होने के मौके पर आगरा में बड़ा आंदोलन होने की आशंका है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.