शुक्रवार रात साढ़े ग्यारह बजे मथुरा पलवल रेल रुट पर वृन्दावन-भूतेश्वर के बीच राजस्थान से गाजियाबाद जा रही मालगाड़ी डीरेल हो गई थी और उसके 15 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। रात से ही रेलवे ने राहत कार्य शुरू कर दिया था और कड़ी मेहनत के बाद शनिवार रात 12 बजे के लगभग दोनो ओर से रेल मार्ग शुरू करवा दिया गया। अभी काफी काम बाकी है इसलिए पांच ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। इस हादसे के कारण हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। रेलवे ने दस ट्रेनों को निरस्त किया था और 11 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया था।
पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया की शुक्रवार रात साढ़े ग्यारह बजे के लगभग राजस्थान से सीमेंट की बोरियां लेकर गाजियाबाद जा रही मालगाड़ी डीरेल हो गई थी। हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई थी पर आगरा दिल्ली की तीनों रेल लाइन बाधित हो गई थीं। रेलवे की 300 से ज्यादा कर्मियों की टीम ने लगातार देर रात काम किया और दोनों ओर से ट्रैक शुरू कर दिया है। सभी ट्रेनें दोबारा से ट्रैक पर चलने लगीं। रेल रुट बाधित होने से हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते मथुरा - वृंदावन में मंदिरों के दर्शन को आने वाले श्रद्धालु भगवान के दर्शन के भी नहीं कर पाए थे।
इन रेलों का मार्ग परिवर्तन
1. 14317 इंदौर-देहरादून मार्ग परिवर्तन बरास्ता आगरा कैंट -एतमादपुर -मितावल – गाज़ियाबाद|
2. 22125 नागपुर-अमृतसर मार्ग परिवर्तन बरास्ता आगरा कैंट -एतमादपुर -मितावल –गाज़ियाबाद|
3. 12611 चेन्नई सेंट्रल-हज़रत निज़ामुद्दीन मार्ग परिवर्तन बरास्ता आगरा कैंट -एतमादपुर -मितावल –गाज़ियाबाद|
4. 18477 पुरी–योग नगरी ऋषिकेश मार्ग परिवर्तन बरास्ता आगरा कैंट -एतमादपुर -मितावल –गाज़ियाबाद|
5. 12823 दुर्ग-हज़रत निज़ामुद्दीन मार्ग परिवर्तन बरास्ता आगरा कैंट -एतमादपुर -मितावल -गाज़ियाबाद
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.