आगरा के केंद्रीय कारागार में नवरात्र की शुरुआत से ही भक्तिमय माहौल बना हुआ है। नवरात्र के प्रथम दिन जहां मुस्लिम बंदियों ने व्रत रखा। वहीं रमजान की शुरुआत पर करीब 30 हिंदू बंदियों ने रोजा रखा। दूसरी तरफ केंद्रीय कारागार प्रशासन की तरफ से श्री कृष्णकथा का आयोजन कराया गया। जिसमें हिंदुओं के साथ मुस्लिम बंदियों ने भी कथा सुनी।
श्री कृष्ण कथा में कथावाचक मधुर महाराज के मुखारविंद से अमृत की बरसात हो रही है। जेल के अंदर सभी बंदी इस अमृत का रसपान कर रहे हैं। श्री कृष्ण कथा का आयोजन रमजान के प्रथम दिन किया गया। ऐसे में इस कथा में हिंदू बंदियों के साथ-साथ मुस्लिम बंदी भी सुनने पहुंचे। कारागार में जहां एक तरफ श्री कृष्ण कथा का आयोजन चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ कुछ मुस्लिम बंदियों ने नवरात्र के प्रथम दिन व्रत रखा था।
वहीं शुक्रवार को 30 हिंदू बंदियों ने गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश देते हुए रमजान के पहले दिन रोजा रखा। केंद्रीय कारागार में श्री कृष्ण कथा का शुभारंभ डीआईजी जेल आरके मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर डिप्टी जेलर आलोक कुमार और जेल के अधिकारी भी मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.