राष्ट्रीय बालिका दिवस पर एनसीसी आर्मी विंग आगरा कॉलेज के कैडेट्स ने बेटियों का सशक्त बनाने का संदेश दिया। कॉलेज परिसर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसके बाद रैली निकाली गई।
कैडेट्स ने बेटियों को सशक्त बनाने के लिए अपने विचारों को अभिनय के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया। संदेश दिया कि यदि बेटियों को जन्म नहीं दोगे तो बेटे कहां से आयेंगे। नाटक के जरिए दर्शाया गया कि जब पेट में ही बेटी को मार देते हो तो अकेले एक नहीं, कई अन्य लोगों को भी एक साथ मार देते हो। इस अवसर पर यूओ कुंज बिहारी के नेतृत्व में जनजागरण रैली कॉलेज परिसर से राजामंडी चौराहा तक निकली गई। रैली में कैडेट्स ने हाथों में बेटी बचाओ का संदेश लिखी तख्तियां ले रखी थीं। "बेटियों को परेशान मत करो-उन्हें आगे बढ़ने दो", जैसे नारों के माध्यम से उन्होंने बेटियों को देश के विकास में बराबर का योगदान करने का आह्वान किया।
बेटियों के लिए समाज भी
निभाए अपनी जिम्मेदारी
प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ला ने कहा कि बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच को समाप्त करना होगा। वैसे तो सरकारें बेटियों को आगे बढ़ाने के सतत प्रयास कर रही हैं, लेकिन बेटियों के लिए भयमुक्त वातावरण की रचना करना समाज की भी जिम्मेदारी है। कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल, प्रो. मनोज रावत, प्रो. आरके श्रीवास्तव, प्रो. सुनीता रानी, डा. चंद्रवीर सिंह, प्रो. रीता निगम, नीतेश शर्मा, गौरव प्रकाश, डॉ. मनीष शुक्ला, डॉ. सत्यदेव शर्मा, कैडेट रामू यादव, तारूषी आदि उपस्थित रहे।
नाटक में इन्होंने किया अभिनय
नुक्कड़ नाटक में कैडेट आराध्या भट्ट, आशी धाकड़, मोनाली, रोजी, आरती राणा, दीपा, मानवी, लीना, अनु, कविता, प्राची पाठक, शिवानी, किमी भारद्वाज, नीलोफर, प्रिया आदि ने प्रतिभाग लिया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.