• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Agra
  • Package Prices Have Increased In Hotels Due To In house Party, New Year Will Be Celebrated In The Custody Of Those Who Create Riots On The Road

आगरा...महंगा हो गया नए साल का जश्न:इन हाउस पार्टी के चलते बढ़ गए पैकेज के दाम, हुडदंगियों का हवालात में मनेगा नया साल

आगराएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

साल का आज अंतिम दिन हैं। ऐसे में नए साल के स्वागत के लिए सभी होटलों में तैयारियां की गई हैं, लेकिन इस बार जश्न पर कोरोना गाइडलाइन की पाबंदियों का साया रहेगा। पुलिस और प्रशासन ने कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। रात में सड़कों पर नशे में हुडदंग करने वालों की नई साल हवालात में गजरेगी। वहीं, होटलों में इन हाउस पार्टी के चलते पैकेज के दाम बढ़ गए हैं।

सभी रूम बुक, महंगे हो गए दाम
नए साल पर होटलों में इनहाउस पार्टी आयोजित होगी। ऐसे में होटलों में स्टे करने वाले नए साल का जश्न धूमधाम से मना सकेंगे। इसको देखते हुए अधिकांश होटलों में पहले से ही 31 दिसंबर के लिए रूम बुक हो गए थे। जो लोग अब रूम बुक करा रहे हैं, उनको ज्यादा दाम चुकाने पड़ रहे हैं। पहले चार से पांच हजार रुपए में मिलने वाला रूम अब छह से सात हजार रुपए में मिल रहा है। इसके अलावा पार्टी के लिए पैकेज की कीमत भी बढ़ गई है। पहले जो टेबल आठ से 10 हजार रुपए में बुक हो रही थी, वो 14 हजार रुपए तक बुक हो रही है।

प्रशासन की टीम करेगी चेकिंग
नए साल के जश्न में कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के लिए प्रशासन की टीमें चेकिंग करेंगी। प्रशासन द्वारा पहले ही सभी होटल, रेस्त्रां, बार, रूफटॉप कैफे संचालकों को अवगत करा दिया गया है कि बिना अनुमति के पार्टी करने वालों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी। एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि रात में नाइट कफ्र्यू का पालन कराने के लिए पुलिस टीम चेकिंग अभियान चलाएंगी। 11 बजे के बाद खुले में कोई आयोजन नहीं होगा। होटलों में इनहाउस पार्टी पर कोई पाबंदी नहीं है। इसके अलावा रात में सड़क पर हुड़दंग करने वालों पर सख्ती की जाएगी।

मेहताब बाग से निहार रहे ताज
नए साल पर जश्न मनाने के लिए पर्यटक सुबह से ताजनगरी पहुंचने लगे। जिन पर्यटकों को शुक्रवार को ताजमहल बंद होने की जानकारी नहीं है, वो ताजमहल पहुंचकर मायूस हो रहे हैं। ऐसे पर्यटक ताजमहल की झलक पाने के लिए मेहताब बाग पहुंच रहे हैं। मेहताब बाग में सुबह से पर्यटकों की अच्छी चहल-पहल है। मेहताब बाग से ही सभी ताज के साए में फोटो ले रहे हैं।