टीबी मरीजों को वितरित की गई पोषण पोटली:निक्षय मित्रों को किया सम्मानित, विश्व क्षय दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

आगरा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भारत में 24 मार्च को विश्व क्षय-निक्षय दिवस मनाया जा रहा है। इसी के तहत डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में टीवी मरीजों को पोषण पोटली वितरण के साथ समाज को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में टीबी मरीजों को पोषण, आहार और बेहतर सेवाएं देने वाले निक्षय मित्रों, सामाजिक संस्थाओं, विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, एनएसएस, एनसीसी और फार्मेसी के छात्रों को सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के पालीवाल पार्क स्थित जुबली हाल सभागार में किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर आशू रानी, मुख्य विकास अधिकारी ए मणिकंदन और एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने बताया कि 24 मार्च को विश्व क्षय दिवस मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू किए गए टीबी उन्मूलन कार्यक्रम से इसे और ज्यादा रफ्तार मिलेगी। उन्होंने कहा कि टीबी मरीज अपना सही से इलाज कराएं। नियमित रूप से दवाई लें। जागरूकता से टीबी मरीजों के संख्या में कमी लाई जा सकती है।

अंबेडकर विश्वविद्यालय में पोस्टर बनाकर लोगों को क्षय रोगों के प्रति जागरूक किया।
अंबेडकर विश्वविद्यालय में पोस्टर बनाकर लोगों को क्षय रोगों के प्रति जागरूक किया।

टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में सामाजिक संस्थाओं व अन्य लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमें हेल्प आगरा से नरेश जैन, अनफोल्ड फाउंडेशन से डॉक्टर अलका कपूर, जनकल्याण सर्व कल्याण संस्था से मोनिका गोयल, स्वास्थ्य विभाग आगरा से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सीएल यादव, जिला टीबी समन्वयक कमल सिंह, जिला टीबी एचआईवी समन्वयक पंकज सिंह, टीबी चैंपियन आरती गोला, वंशिका और शिवानी शामिल रहीं।