आगरा में शनिवार को कोराना के 9 नए केस सामने आए। अब एक्टिव केसों की संख्या 79 हो गई है। आज स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा जीरो रहा। इसलिए एक्टिव केसों की संख्या बढ़ गई। पिछले 24 घंटे में 2095 लोगों ने कोरोना की जांच कराई। कोरोना की चपेट में हर आयु के लोग आ रहे हैं। गत दिवस 19 केस आए थे, जिनमें बुजुर्गों के अलावा तीन बच्चे भी शामिल थे। बता दें कि आगरा में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। स्वास्थ्य केंद्रों पर आ रहे लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं अन्य माध्यमों से भी लोगों से सतर्क किया जा रहा है कि घर से बाहर निकलने पर मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। रोजाना नए केस आने से कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बरकरार बना हुआ है। हांलाकि कोरोना संक्रमित लोग लगातार स्वस्थ हो रहे हैं। लोग कोरोना से बचाव को लेकर सजगता बरतें तो नए केसों में और गिरावट आ जाएगी। अभी लगातार नए केस आ रहे हैं, इससे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने का खतरा टला नहीं है। शहरी क्षेत्र में चर्च रोड, कमलानगर, दयालबाग, पश्चिमपुरी, शाहगंज, जयपुर हाउस आदि स्थानों पर कोरोना के मरीज निकल रहे हैं।
26.44 लाख से अधिक मरीजों की हो चुकी है जांच
मुख्य चिकित्साधिकारी अरुण श्रीवास्तव ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सर्दी-जुखाम, बुखार जैसे लक्षण होने पर तुरंत जांच कराएं। नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर सलाह लें। बच्चों और महिलाओं तथा बुजुर्गों का कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मास्क का इस्तेमाल करें। लोगों को अभी सावधानी बरतने की जरूरत है। आगरा में अब तक कुल 26.44 लाख से अधिक लोगों की कोरोना की जांच हो चुकी है, जिसमें 36362 लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से 35818 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 465 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.