शासन आगरा में बीएसए का अतिरिक्त चार्ज अब डायट प्राचार्य धीरेंद्र कुमार से हटाकर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक महेशचंद्र को दे दिया है। डायट प्राचार्य पर बीएसए का अतिरिक्त चार्ज 24 घंटे ही रहा। डायट प्राचार्य धीरेंद्र यादव ने गत गुरुवार को बीएसए का अतिरिक्त चार्ज सम्भाला था। बीएसए सतीश कुमार के निलम्बन के बाद प्रभारी बीएसए वीरेंद्र शर्मा के पास वित्तीय चार्ज न होने से बेसिक स्कूलों के शिक्षामित्र, अनुदेशक और कर्मचारियों का वेतन अटका हुआ था। शासन ने 11 मई को ही डायट प्राचार्य को अतिरिक्त पद ग्रहण करने के आदेश जारी किए थे। आदेश के आठ दिन बाद डायट प्राचार्य ने अतिरिक्त चार्ज सम्भाला। बेसिक शिक्षा विभाग में हुए इस बदलाव के पीछे बताया गया है कि डायट प्राचार्य यह चार्ज लेने के लिए पहले से ही तैयार नहीं थे। संयुक्त सचिव कामता प्रसाद सिंह के निर्देश पर विशेष सचिव आरवी सिंह ने 11 मई के आदेश को निरस्त करते हुए अब मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक महेशचंद्र को बीएसए आगरा का अतिरिक्त चार्ज लेने के आदेश जारी किए हैं।
लटका हुआ कर्मचारियों और शिक्षकों वेतन
बीएसए आगरा सतीश कुमार के निलम्बन के बाद खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र शर्मा बतौर प्रभारी बीएसए रुटीन एवं प्रशासनिक कार्य कर रहे थे। उनके पास वित्तीय चार्ज न होने से राजकीय जूनियर हाईस्कूल के शिक्षक, कर्मचारी, अनुदेशक, शिक्षामित्र, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के स्टाफ एवं बाबू तथा संविदा कर्मियों आदि का वेतन अटक हुआ था। डायट प्राचार्य धीरेंद्र कुमार ने 24 घंटे ही बीएसए का अतिरिक्त चार्ज सम्भाला। अब वित्तयीय कार्य एडी बेसिक महेशचंद्र को सम्भालने होंगे।
भ्रष्टाचार में निलम्बित कर दिए थे बीएसए सतीश कुमार
पूर्व बीएसए आगरा सतीश कुमार को शासन ने निलम्बित कर दिया था। उन्होंने जनपद हमीरपुर में अपनी तैनाती के दौरान शासन की रोक के बावजूद अपने स्तर से सैकड़ों शिक्षकों एवं कर्मचारियों के ट्रांसफर कर दिए थे। इस मामले में बीएसए की भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं की शिकायतें शासन को गईं थीं। जांच में बीएसए को दोषी पाए जाने पर निलम्बित कर दिया गया था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.