विश्व क्षय रोग दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। पोस्टर और बैनरों के साथ रैलियां निकालीं। डीटीओ डॉ. सीएल यादव ने बताया कि विश्व क्षय रोग दिवस पर 29 नए टीबी मरीज मिले हैं। उनका उपचार शुरू कर दिया है।
जिला क्षय रोग केंद्र से डीटीओ डॉ. सीएल यादव ने रैली का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विश्व क्षय रोग दिवस की थीम “हां, हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं” रखी गई है। देश को वर्ष 2025 तक क्षय रोग मुक्त करने के लिए जनसहभागिता से बढ़ाई जा रही है। उन्होंने विश्व क्षय रोग दिवस पर आज वाराणसी में आयोजित हुई "वन वर्ल्ड टीबी समिट " का जिक्र भी किया।
उन्होंने बताया कि इस समिट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। समिट में 30 से अधिक देशों के 200 प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
स्वयं सेवकों को किया सम्मानित
एसएन मेडिकल कॉलेज की क्षय रोग और वक्ष विभाग में भी जागरुकता शिविर आयोजित हुआ। क्षय रोग और वक्ष विभाग तथा नर्सिंग छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने आग्रह किया कि कॉलेज की सभी 22 फैकल्टी मेंबर टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए आगे आएं। टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में इससे और तेजी आएगी।
क्षय रोग और वक्ष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा 210 टीबी मरीजों को गोद लिया गया, इनमें से 209 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। डीटीओ डॉ. सीएल यादव ने भी टीबी मरीजों से जुड़ी जानकारी दी। इस अवसर पर टीबी से स्वस्थ हो चुके मरीजों और टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में काम कर रहे स्वयंसेवकों को भी सम्मानित किया गया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में डॉ. जीबी सिंह, डॉ. सचिन गुप्ता, डीआर टीबी समन्वयक शशिकांत पोरवाल, जिला पीपीएम समन्वयक अरविंद यादव, जिला पीपीएम समन्वयक कमल सिंह, पंकज सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक अखिलेश शिरोमणि, अखिलेश कुमार यादव, संदीप प्रमोद, सीफार संस्था से डिविजनल कोऑर्डिनेटर राना बी, वर्ल्ड विजन, जीत-2 और डॉक्टर फॉर यू संस्था, जिला क्षय रोग केन्द्र की टीम के सदस्य मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.