राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने के विरोध में एनएसयूआई और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आगरा में खंदारी कैंपस के बाहर पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं से पुतला छीन लिया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच में काफी खींचातानी भी हुई। कई बार कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने बल का प्रयोग कर पुतला जलाने से रोक दिया।
पुलिस को जानकारी मिली कि एनएसयूआई के कार्यकर्ता खंदारी कैंपस के बाहर सड़क पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकने की रणनीति बना रहे हैं। ऐसे में पुलिस फोर्स खंदारी कैंपस पहुंच गई। कई बार पुलिस ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं से बातचीत की, लेकिन उसके बावजूद कार्यकर्ता कैंपस के गेट नंबर 2 के सामने चौराहे पर पहुंच गए। नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकने की कोशिश की। पुलिस ने कार्यकर्ताओं से पुतला छीन लिया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में छीना झपटी भी हुई। पुलिस कार्यकर्ताओं को रोकने में लगी थी, इसी दौरान अंकुश गौतम ने जेब से नरेंद्र मोदी की फोटो निकालकर उसमें आग लगाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने हाथ से फोटो और माचिस छीन लिया।
पुलिस ने बल प्रयोग करने पर कार्यकर्ता चौराहे पर बैठ गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाने लगे। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सतीश सिकरवार ने बताया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सदस्यता को षड्यंत्र के तहत रद्द कराया गया है, क्योंकि वह भ्रष्टाचार, महंगाई व अन्य मुद्दों पर प्रधानमंत्री को संसद में घेर रहे थे। लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए हमारे हाथों से पुतला छीन लिया। फिर भी कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता पूरे देश में अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.