आगरा के थाना रकाबगंज अंतर्गत होटल रिट्ज में आज दोपहर अचानक आग लग गयी। स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर आई फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि होटल काफी समय से बंद है और उसके बेसमेंट में काफी कबाड़ भरा हुआ है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
जानकारी के अनुसार थाना रकाबगंज के ईदगाह क्षेत्र अंतर्गत होटल रिट्ज कानूनी मामले को लेकर काफी समय से बंद है। इस होटल के बेसमेंट और लाबी में काफी कबाड़ का सामान रखा हुआ है। आज दोपहर 12 बजे के लगभग अचानक होटल में आग लग गयी। आग लगने से कबाड़ बहुत तेजी से जलने लगा। अचानक होटल से धुंए का गुबार निकलता देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने खुद भी आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। दमकल की दो गाड़ियों बमुश्किल आग पर काबू पाया।
नहीं हुआ नुकसान का आंकलन
बता दें कि फायरब्रिगेड की टीम ने होटल का मुख्य गेट खोलकर आग पर काबू पा लिया। आग कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नही हो पा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं होटल मालिक मुआयना करने के बाद नुकसान के आंकलन की बात कह रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.