आर्टिफिशियल ज्वेलरी ब्रांड जीवा पर आयकर का सर्वे:टीडीएस विंग ने जयपुर हाउस स्थित कार्यालय पर खंगाला 3 वर्ष का रिकॉर्ड

आगरा4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

आगरा में आयकर विभाग की टीडीएस विंग ने आर्टिफिशियल ज्वेलरी ब्रांड जीवा के जयपुर हाउस स्थित कार्यालय का सर्वे किया। टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं, जिनमें टीडीएस निर्धारित दरों से कम काटा गया है। आयकर विभाग की टीडीएस विंग की टीम ने सोमवार को यह सर्वे किया। आर्टिफिशियल ज्वेलरी ब्रांड जीवा बनाने वाली मैसर्स इंडिज्वैल फैशंस के एक डायरेक्टर आगरा में ही जयपुर हाउस रहते हैं। पास में कार्यालय स्थित है। टीम ने देर रात तक टीडीएस से जुड़े दस्तावेजों की पड़ताल की। लेनदेन में टीडीएस के गोलमाल की आशंका को देखते हुए खाते चेक किए गए। टीडीएस न काटे और निर्धारित दर से बहुत कम टीडीएस काटे जाने दोनों प्रकार के साक्ष्य टीम को यहां मिले हैं।

नोएडा समेत 4 ठिकानों पर हुआ सर्वे
कानपुर से ऑपरेशन का संचालन किया गया। कंपनी के निदेशक ने अपने कार्यालय के पते में अपने आगरा के आवास का भवन नम्बर दिया था। सर्वे में 3 वर्ष का रिकॉर्ड खंगाला गया। टीडीएस सरकारी खाते में जमा न कराए जाने पर टीम यहां सर्वे करने आई थी। सर्वे कमिश्नर टीडीएस राकेश कुमार गुप्ता, एडीशनल कमिश्नर सतीश राजौरे के निर्देशन में चला। डिप्टी कमिश्नर अंकित तिवारी के नेतृत्व में जांच पड़ताल की गई। टीम द्वारा आगरा और नोएड़ा समेत दो अन्य शहरों में भी कम्पनी के ठिकाने पर एक साथ सर्वे की किया है।

खबरें और भी हैं...