जॉर्जिया के कलाकारों ने फैमिली ड्रामा का किया मंचन:'लाइन ऑफ सन' नाटक के लिए बजीं तालियां; आगरा में चल रहा रंगलोक नृत्य महोत्सव

आगरा3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

आगरा में रंगलोक अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव का सोमवार को दूसरा दिन था। शाम को सुरसदन प्रेक्षागृह में लाइन ऑफ सन नाटक के संवाद से गुलजार हो उठी। एटोनेली नाट्य संस्था जॉर्जिया द्वारा प्रस्तुत इस नाटक की कहानी में पति और पत्नी के रिश्तों को दिखाया गया।

नाटक में इन दृश्यों का मंचन किया गया-

नाटक में दिखाया गया, दोनों युगल रात से सूर्योदय तक रसोई में फंस जाते हैं और अपने रिश्ते के संकट से बाहर निकलने की कोशिश करते हैं। शादी के कुछ दिन बाद ही उनके संबंध विच्छेद हो जाते हैं। मधुर संबंध केवल एक ही ईमानदार और धारणाओं को मिलाकर उनके रिश्ते को नया जीवन देने और उन्हें सूर्य की उस रेखा को पार करने में मदद करने में सक्षम है। जो प्रतीकात्मक रूप से उनके बीच की जगह को विभाजित करती है।

एक साधारण पारिवारिक ड्रामा है
लाइन ऑफ सन नाटक एक साधारण पारिवारिक ड्रामा है। इसे आज के सबसे प्रासंगिक प्रश्न के बारे में बातचीत में बदल देता है। यह नाटक बताता है कि इस ग्रह पर जीवन प्राणियों के बीच संचार की एक प्रमुख समस्या है। इस नाटक में किरदार निभाने वाले कलाकार नातालिया, गेबीसोनिआ, गी औरगीशारवाशीडजे, गेगागानीडजे और तीका ने प्रमुख भूमिका निभाई। इस नाटक का निर्देशन रंगकर्मी गेगा गगनिजे ने किया। नाटक में संगीत कुइरकुवेलिया ने दिया। प्रकाश परिकल्पना जीकिया व वस्त्र विन्यास जमाना शवीली ने किया।

नाटक में इन दृश्यों का मंचन किया गया।
नाटक में इन दृश्यों का मंचन किया गया।

सूरसदन में हुए नाट्य प्रस्तुति के दौरान शहर के मशहूर समाजसेवी विजय किशोर बंसल, रंगलोक के संरक्षक मुकेश जैन, निदेशक डिंपी मिश्रा, मीडिया प्रभारी दीपक सरीन, सीए अंशुमान बावरी, वत्सला प्रभाकर, रेनू दत्ता, जॉन पौल आदि प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।