आगरा में आईएसबीटी पर शनिवार को स्टेशन प्रभारी अनिल कुमार शर्मा से फर्रुखाबाद डिपो के संविदा चालक ने मारपीट कर दी। बस रास्ते में खड़ी थी और ड्राइवर एवं चालक दोनों ही सवारियों का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच स्टेशन प्रभारी ने बस को हटाने की बात कही तो विवाद हो गया। घटना शनिवार को दोपहर की है। स्टेशन प्रभारी अनिल कुमार शर्मा इधर-उधर खड़ी बसों को हटवा रहे थे। तभी रास्ते में खड़ी फर्रुखाबाद डिपो की बस को उन्होंने हटाने की बात कही। इस पर बस चालक ने कुछ उल्टा जवाब दिया। देखते ही देखते वाद-विवाद बढ़ गया। थोड़ी ही देर बाद मारपीट होने लगी। हंगामा होता देखकर आईएसबीटी के अन्य कर्मचारी भी मौके पर आ गए। किसी तरह मामले को शांत किया गया। स्टेशन प्रभारी का आरोप कि चालक ने बस हटाने की कहने पर पहले उनके साथ अभद्रता की और उसके बाद हाथापाई कर दी। उनके हाथ में चोटों आई हैं।
थाने पहुंचा मामला
मामले में स्टेशन प्रभारी द्वारा बस चालक के खिलाफ थाना हरीपर्वत पुलिस से शिकायत की जा रही है। एआरएम जयकरन सिंह ने कहा है कि जांच के बाद दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.